IPL : भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में आ पहुंचा है ऐसे में भारतीय क्रिकेट समर्थको अब आईपीएल 2024 का सीजन शुरू होने का इंतज़ार कर रहे है लेकिन उससे पहले आईपीएल 2024 के सीजन से पहले 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा है. आईपीएल ऑक्शन में आपको कई सारे युवा खिलाड़ी को करोड़ो की बोली लगते हुए दिखाई देगी लेकिन उसके अलावा कुछ ऐसे भी भारतीय खिलाड़ी होंगे जिन पर शायद ही कोई आईपीएल फ्रैंचाइज़ी अगले वर्ष होने वाले आईपीएल सीजन में बोली लगाए.
ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो हमें आईपीएल 2024 के सीजन में खेलते हुए शायद ही दिखाई दे. सबसे दिलचस्प बात यह है कि आज हम आपको जिन 5 खिलाड़ियों से अवगत कराएँगे उनमें से 3 को तो धोनी-कोहली का कट्टर दुश्मन माना जाता है.
इन 5 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका
अमित मिश्रा
भारतीय दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा के नाम आईपीएल क्रिकेट में 3 हैट ट्रिक का रिकॉर्ड दर्ज़ है. आईपीएल में अमित मिश्रा ने 173 विकेट हासिल किए है. एक स्पिनर के तौर पर उनसे अधिक विकेट केवल युजवेंद्र चहल ने चटकाए है. आईपीएल के 2023 सीजन में अमित मिश्रा लखनऊ सुपर जिअंट्स की टीम में शामिल थे लेकिन अब अमित मिश्रा के फिजिकल फिटनेस को देखे तो यह साफ़ नज़र आ रहा है कि उनके लिए अब आईपीएल क्रिकेट जैसे बड़े टी20 लीग में खेल पाना काफी मुश्किल है.
जिसके चलते अमित मिश्रा शायद ही हमें आईपीएल सीजन 2024 में दिखाई दे. अमित मिश्रा और धोनी-कोहली के रिश्ते की बात करे तो दोनों ही भारतीय पूर्व कप्तानों ने अमित मिश्रा को टीम इंडिया के लिए निरंतर खेलने का मौका ही नहीं दिया था. जिसके चलते लोग ऐसा मानते है कि धोनी-कोहली अमित मिश्रा को पसंद नहीं करते है.
केदार जाधव
केदार जाधव को आईपीएल ऑक्शन 2023 में किसी टीम ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया था लेकिन उसके बाद बीच आईपीएल 2023 के सीजन में उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने का मौका मिला लेकिन केदार जाधव ने उन मौको पर कोई खास फायदा नहीं उठाया जिसके चलते ऐसा लग रहा है कि अब शायद ही केदार आईपीएल क्रिकेट में आने वाले समय में खेलते हुए दिखाई दे.
सिद्धार्थ कौल
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने वाले सिद्धार्थ कौल को आईपीएल में सबसे पहली बार साल 2013 में खेलने का मौका मिला. सिद्धार्थ कौल ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कई सीजन तक खेला लेकिन मौजूदा समय में सिद्धार्थ कौल की पेस कम हो गयी. जिसके चलते बीते कई आईपीएल सीजन से उन्हें आईपीएल में निरंतर खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. ऐसे में यह मुश्किल ही लगता है कि सिद्धार्थ कौल अब आईपीएल क्रिकेट में हमें आगे खेलते हुए दिखाई दे. सिद्धार्थ कौल और विराट कोहली के रिश्ते की बात करे तो उन्हें विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए निरंतर खेलने का मौका नहीं मिला.
पीयूष चावला
मुंबई इंडियंस के आईपीएल 2023 का सीजन खेलने वाले पियूष चावला ने पुरे सीजन में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन पीयूष चावला मौजूदा समय में वर्ल्ड कप के दौरान कमेंटरी करते हुए नज़र आ रहे है. कमेंटरी के दौरान जब हम उनके फिजिकल फिटनेस को देखते है तो वो कुछ खास नहीं है.
ऐसे में यह मुश्किल ही दिखाई देता है कि पीयूष चावला को मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट ऑक्शन से पहले रिटेन करेगी. अगर पीयूष चावला आईपीएल ऑक्शन में आते है तो उनको शायद ही कोई खरीदार मिले। जिसके चलते उनके लिए भी आईपीएल सीजन 2024 खेल पाना कठिन ही दिखाई देता है. धोनी और पीयूष चावला के रिश्ते की बात करे तो महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी कार्यकाल के दौरान चावला को साल 2012 के बाद टीम इंडिया के लिए खेलने का कभी मौका ही नहीं दिया.
शेल्डन जैक्सन
सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट में लम्बे समय से खेल रहे शेल्डन जैक्सन ने आईपीएल क्रिकेट में भी 9 मुक़ाबले खेले है लेकिन इन मौको पर शेल्डन जैक्सन ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. जिसके चलते उनकी बढ़ती हुई उम्र और उनके बीते आईपीएल प्रदर्शन को देखते हुए उनके आईपीएल ऑक्शन 2024 में कोई खरीदार मिल पाना काफी कठिन ही नज़र आता है.