हाल ही में क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup) खत्म हुआ है। टीम इंडिया ने पूरे वर्ल्ड कप में बड़ा ही शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करणा पड़ा था। अगले ICC टूर्नामेंट का फॉर्मेट T20 का होगा।
वहीं टीम इंडिया में वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाड में ऐसे 5 खिलाड़ी मौजूद हैं जो शायद अब T20 फॉर्मेट में खेलते हुए न दिखाई दें। कौन हैं ये वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाड में शामिल रहे ये 5 खिलाड़ी आइए जानते हैं इस खबर में।
विराट कोहली-केएल राहुल कह सकते हैं T20 फॉर्मेट को अलविदा
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खत्म हो चुका है। टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए लेकिन फाइनल मुकाबले में न टीम इंडिया की बल्लेबाजी चली और न ही गेंदबाजी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
अब अगला वर्ल्ड कप T20 फॉर्मेट में हैं और ऐसे टीम इंडिया के 2 दिग्गज बल्लेबाज उस वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस लेते हुए दिख रहे हैं। टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल और दिग्गज विराट कोहली T20 फॉर्मेट में उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं और दोनों ने ही वर्ल्ड कप में भी काफी स्लो बल्लेबाजी की थी। ये दोनों खिलाड़ी अब वनडे और टेस्ट में अपने करियर को लंबा करने के लिए T20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं।
शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा रहे मोहम्मद शमी और रविचंद्रन आश्विन भी अब शायद भारतीय फैंस को T20 फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई न दे। दोनों ही गेंदबाजों की उम्र भी अब उन्हें T20 फॉर्मेट में खेलने की इज़ाजत नहीं देती है। इन दोनों के प्रदर्शन भी T20 क्रिकेट में काफी प्रभावी नहीं रहा है। इसके चलते हो सकता है वो अब T20 फॉर्मेट में अब शायद वो संन्यास ले ले।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए Team India की स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव