T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था और अब टीम इंडिया (Team India) का अगला लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) होने वाला है, जिसको लेकर सभी खिलाड़ी जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। जिसके लिए हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन कराया था।
और इस सीरीज के अंतिम टी20 मैच के खत्म होने के साथ ही 5 खिलाड़ियों का आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की टीम से पत्ता कट गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन हैं।
अफगानिस्तान सीरीज के खत्म होने के साथ ही इन खिलाड़ियों का टुटा सपना!
दरअसल, बीसीसीआई द्वारा 11 जनवरी से अफगानिस्तान टीम के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन किया गया था, जिसका अंतिम टी20 मैच कल (17 जनवरी) एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलूरु में खेला गया था। जिसमें कई भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं कई खिलाड़ी इस पूरे सीरीज में कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं। जिससे उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम से बाहर जाना तय हो गया है।
इन पांच खिलाड़ियों का कट सकता है टीम से पत्ता
बता दें कि टीम इंडिया को 1 जून से आयोजित होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा लेने है, जिसके लिए टीम का चयन अफगानिस्तान टी20 सीरीज और आईपीएल 2024 (IPL 2024) के आधार पर किया जाएगा। और जो भी खिलाड़ी इस सीरीज में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके हैं।
उनका टीम से बाहर जाना लगभग-लगभग तय हो गए है। उनमें आवेश खान, संजू सैमसन, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल का नाम शामिल है। जिनका बीते काफी समय से कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं रहा है। और साथ ही टीम में मौजूद खिलाड़ी बैक टू बैक दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे इन खिलाड़ियों का बाहर होना लगभग-लगभग हो चूका है।
T20 World Cup 2024 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, केएल राहुल, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह।