T20 World Cup 2024 KL Rahul
T20 World Cup: एक जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में कुल 15 सदस्यीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जबकि चार खिलाड़ी बतौर रिजर्व प्लेयर रखे गए हैं। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शानदार फॉर्म में चल रहे इन पांच खिलाड़ियों को हेड कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मौका नहीं दिया है।

T20 World Cup में इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

ruturaj gaikwad
Ruturaj Gaikwad

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने शानदार फॉर्म में चल रहे इन खिलाड़ियों को पंद्रह सदस्यी टीम इंडिया (ICT) में जगह नहीं दी है। इस लिस्ट में ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन केएल राहुल को मौका नहीं मिला है। वहीं, लिस्ट में दो तेज गेंदबाज शामिल हैं। जिसमें आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले टी नटराजन और दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले मुकेश कुमार शामिल हैं।

गायकवाड़ के बल्ले से बरसे रन

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आईपीएल (IPL) के इस सीजन में अब तक 9 मैचों में 63.86 की औसत और 149.49 की स्ट्राइक रेट से 447 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतकीय पारी सहित 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। गुजरात टाइटंस (GT) के साई सुदर्शन के बल्ले से भी जमकर रनों की बारिश हुई है। सुदर्शन ने 10 मैचों में 418 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होने दो फिफ्टी जड़ी है। वहीं, केएल राहुल (KL Rahul) ने 9 मैचों में 144 से अधिक की स्ट्राइक रेट और 42 के औसत से 378 रन बनाए हैं। इन तीनों बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन के बवाजूद टीम में जगह नहीं दी गई है।

Advertisment
Advertisment

शानदार प्रदर्शन के बवाजूद इन गेंदबाजों को नहीं मिला मौका

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH ) के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natrajan) को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में जगह नहीं मिली है। उन्होंने आईपीएल में इस सीजन 7 मैचों में 19 की औसत और 9 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट झटके हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुकेश कुमार ने 7 मै चों में 21.69 की औसत से 13 विकेट झटके हैं। इन दोनों गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद इन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है।