BCCI ने कल यानी कि, 28 फरवरी के दिन देर शाम अपनी सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को जारी किया है और इस सूची के आ जाने के बाद भारतीय क्रिकेट में भूचाल आ गया है। BCCI की मैनेजमेंट ने इस सूची को तैयार करते वक्त खिलाड़ियों के रवैये को ध्यान रखा है और उसी के अनुसार, इन खिलाड़ियों की कैटेगरी का चयन किया गया है।
BCCI ने इस सूची में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जिन्होंने हाल ही मे टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया है तो वहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया है। हालांकि क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो इस सूची को तैयार करते वक्त मैनेजमेंट ने अपनी पसंद और नापसंद का बराबर ध्यान रखा है और कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है जो इस लिस्ट में जगह डीजर्व नहीं करते थे।
BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट पाने के हकदार नहीं थे ये 5 खिलाड़ी
रजत पाटीदार
टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को BCCI की मैनेजमेंट ने अपनी सालाना अनुबंधित सूची में C कैटेगरी में स्थान दिया है। सालाना कॉन्ट्रैक्ट सूची में रजत पाटीदार का नाम आने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की जा रही है और सवाल उठाए जा रहे हैं कि, आखिरकार किस प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, रजत पाटीदार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था लेकिन इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है।
इसके बाद से सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि, इन्हें सिर्फ और सिर्फ इस वजह से जगह मिली है क्योंकि मैनेजमेंट के साथ इनकी सेटिंग है। रजत पाटीदार ने अपने करियर में खेले गए 3 टेस्ट मैचों में 10.5 की औसत से महज 63 रन बनाए हैं।
केएस भरत
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) को साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया गया था लेकिन इन्होंने टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और इसी वजह से BCCI की सालाना कॉन्ट्रैक्ट सूची में इनका नाम होने की वजह से भी सोशल मीडिया ट्रोलिंग शुरू हो गई है।
केएस भरत ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हुए टीम इंडिया के लिए 7 मैचों की 12 पारियों में 20.1 की मामूली औसत से 221 रन बनाए हैं और इस मर्तबा उन्होंने एक भी मर्तबा 50 से अधिक रन नहीं बनाया है।
हार्दिक पंड्या
टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मैनेजमेंट ने A कैटेगरी में शामिल किया है और उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा। लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट्स मैनेजमेंट के इस फैसले से खुश नहीं हैं और उन्होंने कहा है कि, जब ये खिलाड़ी साल के आधे दिन चोट की वजह से टीम से बाहर रहता है तो इसे कैसे BCCI सालाना कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर सकती है।
हार्दिक पंड्या इस वक्त सिर्फ सीमित ओवर क्रिकेट ही खेल रहे हैं और बतौर बल्लेबाज उन्होंने ओडीआई और टी 20 में क्रमशः 1759 और 1348 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी के दौरान उन्होंने क्रमशः 84 और 73 विकेट अपने नाम किए हैं।
आवेश खान
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज आवेश खान को भी BCCI की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह मिली है और इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा C कैटेगरी में शामिल किया गया है। आवेश खान ने अभी तक टीम इंडिया के लिए सिर्फ और सिर्फ ओडीआई और टी 20 मैच ही खेला है और इनमें भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। सीमित ओवर प्रारूप में आवेश खान पूरी तरह से एक्सपोज हुए हैं और वो विकेट लेने में भी असफल हुए हैं।
अगर बात करें टीम इंडिया के लिए आवेश खान के प्रदर्शन की तो इन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले गए 8 ओडीआई मैचों की 8 पारियों में 9 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं टी 20 में इन्होंने 20 मैचों की 19 पारियों में 9.31 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट अपने नाम किए हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी BCCI की सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह मिली है और इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा C कैटेगरी में शामिल किया गया है। प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में अपना पदार्पण कर लिया है लेकिन ये अभी तक टीम इंडिया के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करने में असफल हुए हैं।
BCCI की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा का नाम देखने के बाद कहा जा रहा है कि, इन्हें सिर्फ और सिर्फ इस वजह से जगह मिली है क्योंकि ये टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के चहिते तेज गेंदबाज हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 2 टेस्ट मैचों में 2 विकेट, 17 ODI मैचों में 19 विकेट और 5 टी 20 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – अजीत अगरकर ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब किसी कीमत पर भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे ये 3 सीनियर खिलाड़ी