T20 World Cup
T20 World Cup

टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस टेस्ट सीरीज के माध्यम से ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025’ की रह तैयार होगी। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसके साथ ही टीम इंडिया को साल 2024 में T20 World Cup जैसे बड़े इवेंट में भी हिस्सा लेना है।

मैनेजमेंट ने इस T20 World Cup के लिए अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं और कहा जा रहा है कि, कई खिलाड़ियों को चुनहित भी किया गया है। लेकिन इसके साथ यह भी खबर आ रही है कि, इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं जिन्हे T20 World Cup की टीम में जगह नहीं दी जाएगी।

Advertisment
Advertisment

 

T20 World Cup की टीम में हिस्सा नहीं बना पाएंगे ये खिलाड़ी

Mukesh Kumar
Mukesh Kumar

केएस भरत

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक स्पेशलिस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना है। लेकिन इन्होंने इस सीरीज के शुरुआती दोनों ही मैचों में अपने प्रदर्शन से बहुत निराश किया है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, आगामी मैचों की प्लेइंग 11 में भी जगह मिल पाना मुश्किल है। इसके साथ ही खबर आ रही है कि, इन्हें अब T20 World Cup की टीम में भी जगह नहीं दी जाएगी। अगर बात करें केएस भरत के घरेलू टी 20 रिकॉर्ड की तो इन्होंने 74 मैचों में 110.85 के स्ट्राइक रेट से 1266 रन बनाए हैं।

रविचन्द्रन अश्विन

टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक रविचन्द्रन अश्विन ने पिछले कुछ समय से क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और इसी वजह से अब तो इनके चयन के ऊपर भी सवाल खड़े किए जाते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो रविचन्द्रन अश्विन की जगह पर टेस्ट टीम में नहीं बन रही है तो इन्हें T20 World Cup की टीम में मौका मिल पाना मुश्किल है।

अगर बात करें अश्विन के टी 20 क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इन्होंने अपने करियर में खेले गए 65 मैचों में गेंदबाजी के दौरान 6.90 की इकॉनमी से 72 विकेट अपने नाम किए हैं।

Advertisment
Advertisment

मुकेश कुमार

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया है लेकिन इस सीरीज में ये पूरी तरह से बेअसर साबित हुए हैं। मुकेश कुमार ने क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में अपनी छाप नहीं छोड़ी है और इसी वजह से इन्हें T20 World Cup में मौका मिल पाना मुश्किल है। मुकेश कुमार ने अपने करियर में खेले गए 14 मैचों की 14 पारियों में 9.39 की मंहगी इकॉनमी रेट से 12 विकेट अपने नाम किए हैं।

आकाश दीप

घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से धूम मचाने वाले तेज गेंदबाज आकाशदीप को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में शामिल किया गया है। आकाश ने पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है और उन्होंने हर एक प्रारूप में खुद को साबित किया है। आकाशदीप के बारे में कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट इन्हें T20 World Cup में कम अनुभव होने की वजह से शामिल नहीं करेगी।

अगर बात करें आकाशदीप के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इन्होंने खेले गए 41 मैचों की 41 पारियों में 7.52 की खतरनाक इकॉनमी रेट से 48 विकेट अपने नाम किए हैं।

सरफराज खान

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी जगह बनाने वाले युवा बल्लेबाज सरफराज खान को एक समय पर टी 20 का स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माना जा रहा था लेकिन इन्होंने बाद में खुद को टेस्ट के अनुरूप ढाल लिया और आज ये टेस्ट स्पेशलिस्ट बन चुके हैं। कहा जा रहा है कि, T20 World Cup की टीम का चुनाव करते वक्त इन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

अगर बात करें टी 20 में सरफराज खान के प्रदर्शन की तो इन्होंने अपने करियर में खेले गए 96 मैचों की 74 पारियों में 128.29 की स्ट्राइक रेट से 1188 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – कब, कहाँ और कैसे देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया का अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला, एक नजर में जानें सबकुछ

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...