T20 World Cup
T20 World Cup

T20 World Cup 2024 की शुरुआत हो चुकी है और इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों को तेज कर रही हैं। T20 World Cup 2024 को अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया गया है। यह T20 World Cup कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी टूर्नामेंट साबित होने वाला है.

कई खिलाड़ी अपनी स्वेच्छा से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं तो वहीं कई को उनकी टीमों के द्वारा हमेशा के लिए ही बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय है कि, T20 World Cup में 5 दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और इस सीजन के बाद ये अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये खिलाड़ी

आखिरी बार अपने देश के लिए वर्ल्ड कप खेल रहे ये 5 खिलाड़ी, 30 जून को एक साथ लेंगे संन्यास 1

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इन्हें T20 World Cup 2024 के बाद दोबारा कभी भी टी20 क्रिकेट टीम में मौका नहीं देंगे। लेकिन रोहित शर्मा T20 से बाहर होने के बाद भी ओडीआई और टेस्ट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, रोहित शर्मा के चयन के दौरान मैनेजमेंट को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

डेविड वार्नर

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने ओडीआई और टेस्ट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है और अब वो सिर्फ T20 क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं। डेविड वार्नर के बारे मे कहा जा रहा है कि, T20 World Cup के बाद ये इस प्रारूप से भी अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। डेविड वार्नर ने अभी तक अपने करियर में खेले गए 103 टी20 मैचों में 3099 रन बनाए हैं इस दौरान इन्होंने 1 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं।

आन्द्रे रसल

दिग्गज कैरिबियाई ऑलराउंडर आन्द्रे रसल (Andre Russel) के लिए भी T20 World Cup 2024 उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है। इसके बाद मैनेजमेंट इन्हें दोबारा कभी टीम में शामिल नहीं करेगी। आन्द्रे रसल ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 76 मैचों में 970 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 51 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

Advertisment
Advertisment

मोइन अली

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली के बारे में भी कहा जा रहा है कि, T20 World Cup के बाद इन्हें भी इंग्लैंड की टीम की टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। मोइन अली ने अभी तक खेले गए 84 मैचों में 1158 रन बनाए हैं तो वहीं गेदबाज़ी के दौरान इन्होंने 48 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

टिम साउदी

न्यूजीलैंड के बेहतरीन तेज गेदबाज़ों में से एक टिम साउदी के बारे में कहा जा रहा है कि, T20 World Cup के बाद ये भी अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इनके लिए पिछला कुछ समय इंजरी से गुजरा है और इसी वजह से अब फॉर्म की समस्या भी लगातार बनी रहती है। साउदी ने अभी तक के करियर में खेले गए 123 मैचों में 157 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – क्या फिर टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे राहुल द्रविड़? पूर्व खिलाड़ी में खुद बता दी सच्चाई

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...