India Tour Of South Africa: भारतीय टीम जल्द ही साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने वाली है, जहां उसे साउथ अफ्रीकी टीम के साथ 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। मगर उस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका मिला है, जो केवल टूरिस्ट बनकर ही रह जाएंगे। चूकिं हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) उन्हें प्लेइंग 11 में मौका ही नहीं देंगे। तो आइए उन्हीं में से पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं। जिन्हें साउथ अफ्रीका दौरे (South Africa Tour) पर प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा।
Africa दौरे के लिए टीम का ऐलान
दरअसल, भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (South Africa) के साथ 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए मैनेजमेन्ट ने टीम का ऐलान कर दिया है। जिस टीम में युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। मगर उनमें से 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो सिर्फ नाम के लिए टीम में शामिल हैं, क्योंकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वाशिंगटन सुन्दर, रजत पाटीदार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और संजू सैमसन हैं।
इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा टीम में मौका!
बता दें कि भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। जिस वजह से टीम इंडिया काफी दुःखी थी। मगर अब इंडियन टीम ने सारे दुःख को भुलाकर आगामी टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके चलते हेड कोच राहुल द्रविड़ एक बार फिर मजबूत टीम तैयार करते दिखाई दे सकते हैं, जिस वजह से वाशिंगटन सुन्दर, रजत पाटीदार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और संजू सैमसन को मौका मिल पाना थोड़ा ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है।
हालांकि इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मगर अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं के घर पर मुकाबला होने की वजह से टीम में ज्यादातर अनुभवी खिलाड़ियों को ही मौका मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
भारत बनाम अफ्रीका सीरीज
साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर भारतीय टीम अपना पहला टी20 मुकबला 10 दिसंबर को खेलने वाली है। जोकि हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, जिसके लिए टीम के सभी खिलाड़ियों ने पूरी तैयारी कर ली है। इस दौरे पर टी20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव, वनडे की कप्तानी केएल राहुल और टेस्ट की कप्तानी रोहित शर्मा करने वाले हैं। जिस वजह से यह सीरीज काफी रोमांचक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: गिल-ऋतुराज-यशस्वी-रोहित? राहुल द्रविड़ ने कर लिया तय, टी20 वर्ल्ड कप में ये 2 भारतीय खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग