IPL 2024 से पूरी तरह से बाहर हो चुकी हैं ये 5 टीमें, सिर्फ झूठी उम्मीद लिए बैठे हैं इनके फैंस 1

IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अबतक 57 मैच खेले जा चुकें हैं। लीग का 57वां मुकाबला सनराजइर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने जीत हासिल कर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने की दावेदारी ठोक दी है। जबकि हैदराबाद की जीत के बाद अब मुंबई इंडियंस टीम प्लेऑफ की रेस से एलिमिनेट हो गई है।

वहीं, पॉइंट्स टेबल में 5 और ऐसी टीम हैं। जिनका भी बाहर होना तय माना जा रहा है। लेकिन उन टीमों के फैंस झूटी उम्मीद लगा बैठे हैं। चलिए जानतें हैं कि, वह कौन सी 5 टीमें हैं जो मुंबई इंडियंस के साथ बाहर हो सकती हैं।

Advertisment
Advertisment

गुजरात और पंजाब की राह है बहुत मुश्किल

IPL 2024 से पूरी तरह से बाहर हो चुकी हैं ये 5 टीमें, सिर्फ झूठी उम्मीद लिए बैठे हैं इनके फैंस 2

बता दें कि, गुजरात टाइटंस टीम अभी पॉइंट्स टेबल पर 10वें स्थान पर है। जबकि टीम को अभी 3 और मैच खेलने हैं। लेकिन टीम सभी मैचों में जीत हासिल करती है तो भी 14 अंक पर ही पहुंच पाएगी। हालांकि, गुजरात टाइटंस टीम के फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग नहीं रहा है कि, टीम अपने सभी मैच जीत पाएगी।

वहीं, पंजाब किंग्स भी 11 मैचों में 8 अंक के साथ 8वें पायदान पर है। पंजाब किंग्स टीम के प्रदर्शन को देखते हुए टीम का प्लेऑफ में जाना बहुत मुश्किल लग रहा है। बता दें कि, पंजाब और गुजरात दोनों ही टीमों का रन रेट भी काफी खराब है। जिसके चलते यह दोनों टीम भी प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।

आरसीबी, दिल्ली और लखनऊ टीम भी है बाहर!

जबकि इसके अलावा आईपीएल के पॉइंट्स टेबल को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि, आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम भी प्लेऑफ की रेस से बाहर ही है। क्योंकि, तीनों टीमों को प्लेऑफ में जाने के लिए अपनी टीम की जीत के अलावा बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

Advertisment
Advertisment

क्योंकि, लखनऊ और दिल्ली के बीच अभी एक मैच खेला जाना है। जिसके चलते टीम में किसी एक टीम को हार मिलेगी और वह टीम तुरंत बाहर हो जाएगी। वहीं, आरसीबी टीम को अपने 3 मैच जीतकर सीएसके और लखनऊ की हार की कामना करना होगी। जिसके चलते दिल्ली, लखनऊ, पंजाब, बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस भी बाहर नजर आ रही हैं।

ये टीम बना सकती हैं प्लेऑफ में जगह

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 57 मैच के बाद पॉइंट्स टेबल को देखकर सभी का मानना है कि, कोलकाता नाईट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराजइर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में आसानी से जगह बना लेंगी। क्योंकि, ये टीमें अभी पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 में भी चल रही हैं। आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मैच 21 मई से खेलने हैं और 26 मई को फाइनल खेला जाना है।

Also Read: पंजाब फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, प्रीति जिंटा ने रातोंरात 26 शतक ठोकने वाले बल्लेबाज को टीम में किया शामिल