WTC: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला 23 फरवरी से रांची के मैदान पर खेला जाएगा, जबकि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 29 फरवरी से खेला जाएगा।
आज हम बात करेंगे कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023-25) में कौन से 2 टीमें पहुंच सकती हैं और अभी कौन से 4 टीमों के बीच फाइनल में जगह बनाने की जंग चल रही है। बता दें कि, टीम इंडिया पिछले 2 फाइनल में पहुंच चुकी है और टीम इस साल भी फाइनल में खेल सकती है।
भारत पहुंच सकती है WTC के फाइनल में
टीम इंडिया को अभी इंग्लैंड के साथ 2 टेस्ट मैच और खेलने हैं। जबकि इसके बाद घर पर ही टीम इंडिया को 2 टेस्ट मैचों की बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलनी है। जिसमें टीम आसनी से जीत हासिल कर सकती है। वहीं, इसके बाद टीम इंडिया को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड के साथ खेलनी है और उसके बाद 4 मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलनी है।
जिसमें टीम इंडिया अगर जीत हासिल करती है तो फाइनल में पहुंच सकती है। अभी टीम इंडिया WTC पॉइंट्स टेबल पर 7 मैचों में 4 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम इंडिया के पास अभी 59.52 PCT हैं। जिसके चलते संभावना जताई जा रही है कि, टीम इंडिया फाइनल खेलने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
ये 3 टीमें भी हैं फाइनल की रेस में
बता दें कि, भारत के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने की रेस में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान टीम भी फाइनल में जगह बना सकती है। क्योंकि, ये तीनों टीम भी WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही हैं। न्यूजीलैंड अभी 4 मैचों में ३ जीत के साथ पहले स्थान पर है। कीवी टीम के पास 4 मैचों में ही 75.00 PCT हैं।
जबकि इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है और टीम अभी 10 मैचों में 6 जीत के साथ है। वहीं, तीसरी टीम पाकिस्तान भी पॉइंट्स टेबल पर 5 मैचों में 2 जीत के साथ पांचवे स्थान पर है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, ये 3 टीम भी फाइनल में जगह बना सकती है। वहीं, इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज टीम फाइनल की रेस से बाहर होती हुई नजर आ रही हैं।
टीम इंडिया पहुंच सकती है पहले स्थान पर
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी 2 और मैच खेले जाने हैं। अगर टीम इंडिया इन दोनों मैचों में जीत हासिल करती है तो टीम WTC पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर पहुंच सकती है। जिसके चलते टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनाने में और भी आसानी हो सकती है।