टीम इंडिया (Team India): 1 जून से खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें युवा खिलाड़ियों के साथ कुछ सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान के बाद कुछ खिलाड़ियों का अब टीम इंडिया में वापसी बेहद मुश्किल लग रहा है।
क्योंकि, अब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) 30 से 35 साल के 6 खिलाड़ियों को अब टीम इंडिया में कभी भी मौका नहीं देंगे। चलिए जानतें हैं कौन से वह 6 खिलाड़ी जिन्हें अब टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे।
30 से 35 की उम्र वाले इन 6 खिलाड़ियों को अब नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह!
भुवनेश्वर कुमार
इस लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का है। बता दें कि, भुवनेश्वर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका नहीं मिला है। जिसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि, 34 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की तरफ से खेलते नहीं दिख सकते हैं। क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप से ही भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया में वापसी कर सकते थे।
इशांत शर्मा
जबकि इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के शानदार गेंदबाज इशांत शर्मा का है। इशांत शर्मा को साल 2021 के बाद से टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी इशांत शर्मा को मौका नहीं मिला है। जिसके बाद 35 साल के इशांत शर्मा अब आईपीएल में ही खेलते नजर आ सकते हैं।
मोहित शर्मा
बता दें कि, इस लिस्ट में मोहित शर्मा का भी नाम है। जो की टीम इंडिया के लिए साल 2015 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे। लेकिन अब मोहित शर्मा को मौका मिलना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। क्योंकि, साल 2023 आईपीएल में मोहित का प्रदर्शन शानदार रहा था ,जिसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में दोबारा जगह नहीं मिली। जिसके चलते अब उनका खेलना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है।
पियूष चावला
35 वर्षीय स्पिनर गेंदबाज पियूष चावला को भी टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। क्योंकि, अब टीम में कई युवा स्पिनर आ गए हैं। जिसके चलते चावला का खेलना अब टीम इंडिया के लिए नामुमकिन है।
टी नटराजन
आईपीएल 2024 में तेज गेंदबाज टी नटराजन का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया है। जिसके बाद अब सभी फैंस का मानना है कि, नटराजन को भविष्य में मौका मिलना बहुत मुश्किल है।
जयदेव उनादकट
वहीं, इस लिस्ट में आखिरी नाम टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का है। उनादकट को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टेस्ट टीम में मौका मिला था। लेकिन अब उनाडकट टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि, उनादकट को मौका मिलना मुश्किल है।