Shardul Thakur: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर्स में शुमार शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले काफी बड़ा झटका लगा गया है। क्योंकि उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हालांकि सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि उनके साथ 6 और खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को किस वजह से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।
आईपीएल 2024 की तैयारियों के तहत KKR ने लिया बड़ा फैसला!
दरअसल, आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज अगले साल मार्च के अंत में होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिससे पहले 19 दिसंबर को खिलाड़ियों का ऑक्शन होना है। जिस वजह से सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। उसी के तहत कोलकाता नाईट राइडर्स ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिस कड़ी में उन्होंने सबसे पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बतौर मेंटोर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
और अब उसके बाद उन खिलाड़ियों को बाहर करना शुरू कर दिया है जो आईपीएल 2024 के दौरान उनकी टीम के लिए कारगार साबित नहीं होंगे। जिनमें शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का भी नाम शामिल है।
Shardul Thakur को कर दिया गया टीम से बाहर!
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता नाईट राइडर्स की मैनेजमेन्ट ने आईपीएल 2024 से पहले जिन 7 खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला किया है। उसमें शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, डेविड विसे, मनदीप सिंह, नारायण जगदीसन, शाकिब अल हसन और आंद्रे रसल का भी नाम शामिल है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। मगर एक्सपर्ट्स की मानें तो इनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों का बाहर होना तय है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर किस-किस खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा।
आईपीएल 2024 से पहले KKR के रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ी-
रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट – शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, डेविड विसे, मनदीप सिंह, नारायण जगदीसन, शाकिब अल हसन और आंद्रे रसल
रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट – श्रेयस अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, उमेश यादव, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी,अनुकूल रॉय, सुयश शर्मा, जॉनसन चार्ल्स, रहमानुल्लाह गुरबाज़, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, कुलवंत खेजरोलिया, जेसन रॉय, और आर्या देसाई।