भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) हर साल खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करती है जिसमें शामिल खिलाड़ियों को हर साल उनके ग्रेड के हिसाब से पैसा दिया जाता है. बीसीसीआई (BCCI ) खिलाड़ियों को 4 ग्रेड में विभाजित करती है. जी हां बीसीसीआई के द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में खिलाड़ियों को ग्रेड A+, ग्रेड A, ग्रेड B और ग्रेड C में रखा जाता है.
ग्रेड A+ वाले खिलाड़ियों क हर साल बीसीसीआई 7 करोड़ रुपये देती है. वहीं ग्रेड A के खिलाड़ियों को हर साल 5 करोड़, ग्रेड B के खिलाड़ियों को 3 करोड़ तो वहीं ग्रेड C के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये दी जाती है.
बीसीसीआई ने साल 2023-24 के लिए अब तक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा नहीं की है लेकिन ख़बर ये है कि बहुत जल्द इस साल के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर सकती है. सुत्रों की माने तो साल 2022-23 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल 8 खिलाड़ियों को इस बार के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया जा सकता है. आखिरी कौन हैं वो 8 खिलाड़ी आगे आपको इस लेख में बताने वाले हैं.
उमेश यादव
इस लिस्ट में पहले नंबर पर उमेश यादव का नाम शामिल है. उमेश यादव साल 2022-23 के बीसीसीआई (BCCI ) की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल थे. उमेश यादव को बीसीसीआई ने ग्रेड C में शामिल किया था. ऐसे में बीसीसीआई से इन्हें 1 करोड़ रुयये मिलता था. लेकिन क्रिकेट पंडितों का मानना है कि उमेश यादव को साल 2023-24 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. लेकिन इसको लेकर अब तक बीसीसीआई ने आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
शिखर धवन
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन का नाम शामिल है. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे टैलेंटेड खिलाड़ियों के आ जाने के बाद से इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शिखर धवन का शामिल होना मुश्किल लग रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड शिखर धवन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर सकती है. लेकिन इसको लेकर अब तक आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.
दीपक हुड्डा
इस लिस्ट में दीपक हुड्डा का नाम भी शामिल है. दीपक हुड्डा को भी बीसीसीआई ने साल 2022-23 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया था लेकिन इस बार के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में दीपक हुड्डा को बीसीसीआई शायद ही शामिल करे. दीपक हुड्डा ने काफी लंबे समय से भारत के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है और इसी वजह से इस बार उनको बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने की योजना बना रही है. हालांकि, इसको लेकर अभी आधिकारिक अपडेट आना बाकि है.
युजवेंद्र चहल
इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल का नाम भी शामिल है. युजवेंद्र चहल को बीसीसीआई ने साल 2022-23 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया था लेकिन साल 2023-24 की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उनको जगह मिलना मुश्किल लग रहा है. बीसीसीआई (BCCI) कुलदीप यादव और रवि बिश्वोई को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर सकती है.
केएस भरत
इस लिस्ट में केएस भरत का नाम भी शामिल है. केएस भरत इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के स्क्वॉड में शामिल हैं लेकिन साल 2023-24 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में उनको मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. हालांकि, इसको लेकर भी अभी आधिकारिक अपडेट आना बाकि है.
ईशान किशन
इस लिस्ट में अगले नंबर पर ईशान किशन का नाम शामिल है. भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन से बीसीसीआई इन दिनों नराज चल रही है और इसी वजह से उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है और ख़बर ये आ रही है कि साल 2023-24 के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बीसीसीआई ईशान किशन को बाहर करने की योजना बना रही है.
शार्दुल ठाकुर
इस लिस्ट में अगला नाम शार्दुल ठाकुर का है. शार्दुल ठाकुर को बीसीसीआई ने साल 2022-23 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया था लेकिन साल 2023-24 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बीसीसीआई (BCCI) उनको बाहर कर सकती है. हालांकि, बीसीसीआई ने इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. इसको लेकर अभी आधिकारिक अपडेट आना बाकि है.
वाशिंगटन सुंदर
इस लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है. साल 2022-23 के बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में वाशिंटटन सुंदर ग्रेड C में शामिल थे लेकिन इस बार के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से उनको बाहर किया जा सकता है.
लेकिन इसको लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अब तक आधिकारिक अपडेट नहीं दिया है. ऐसे में अब ये तो बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा मीडिया एडवाइजरी जारी करने के बाद ही पता चलेगा कि कौन-कौन से खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया जाता है.
यह भी पढ़ें-ईशान किशन सहित इन 4 खिलाड़ियों को अब कभी नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह, वापसी की लगाए हुए हैं झूठी आस