BCCI

BCCI: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद तीनों फॉर्मैट के लिए टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया। इसके बाद बीसीसीआई (BCCI) के सामने ये चुनौती खड़ी हो गई, कि इस प्रारूप में अब भारत के लिए कप्तानी कौन करेगा।

हालांकि रोहित का अगला उत्तराधिकारी मिल गया है। दरअसल सूर्यकुमार यादव को टी20 का परमानेंट कप्तान बनाने की तैयारी की जा रही है। सोशल मीडिया के हवाले से ये बड़ी जानकारी सामने आ रही है। इसका मतलब ये है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इग्नोर किया जाएगा। आइए ऐसे दो कारण जान लेते हैं, जिसके चलते बोर्ड हार्दिक के बजाय सूर्या के हाथों में ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रही है।

Advertisment
Advertisment

इन 2 वजहों से BCCI सूर्या को बनाने जा रही है कप्तान

Suryakumar Yadav

टी20 क्रिकेट का अच्छा-खासा अनुभव

टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम सुर्खियों में चल रहा। हालांकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जिन्होंने, पिछले कुछ समय से छोटे फॉर्मैट में भारतीय टीम की अगुवाई की है, उन्हें इस भूमिका के लिए साफ तौर पर नजरअंदाज कर दिया गया।

इसके पीछ कई सारे कारण हो सकते हैं। पहला कारण सूर्या को टी20 क्रिकेट का काफी अनुभव है। वह खिलाड़ी के तौर पर भी इस प्रारूप में काफी सफल रहे हैं। सूर्यकुमार ने 68 टी20 इंटरनेशनल और 150 आईपीएल मैच खेले हैं। वहीं दूसरी ओर हार्दिक के नाम 100 टी20 इंटरनेशनल व 137 आईपीएल मुकाबले दर्ज हैं।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

फिटनेस के मामले में भी ये खिलाड़ी है आगे

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने साल 2016 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। हालांकि उनका करियर चोटों से काफी प्रभावित हुआ है। हार्दिक कई अहम मौकों पर इंजरी के चलते टीम से बाहर हो चुके हैं। इसका एक नमूना 2023 वर्ल्ड कप के दौरान भी देखने को मिला था।

दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) वर्तमान में टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं। मैदान पर उनकी गजब की चपलता, चुस्ती और फुर्ती देखने को मिलती है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में उनके द्वारा लिया गया डेविड मिलर का कैच फैंस को हमेशा याद रहेंगे। इस कैच ने भारतीय टीम को 2007 के बाद दूसरी बार चैंपियन बनाया था।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 7 साल बाद बुमराह के जोड़ीदार की वापसी, तो रोहित-कोहली बाहर