चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो सबसे सफल टीमें हैं। दोनों टीमों ने 5-5 बार आईपीएल का खिताब जीता है। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 37 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 20 में मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की है, जबकि 17 में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की है। लेकिन आईपीएल 2025 में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन काफी खराब है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में अब तक 4 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 1 में जीत हासिल की है और 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं मुंबई इंडियंस ने 5 मैच खेले है जिनमे से 1 में जीत और 4 मैचो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में दोनों टीमों को लगातार मिलती हार को देखते हुए फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर CSK और मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीमों के डाउनफॉल की क्या वजह है।
खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन
दोनों टीमों के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीजन में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। जैसे की मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा का फॉर्म में न होना, और चेन्नई सुपर किंग्स के महेन्द्र सिंह धोनी का भी बल्ला इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाया है। कुछ युवा खिलाड़ियों का अनुभव की कमी भी एक कारण रहा है।
टीम संयोजन में कमी
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दोनों ही टीमों को टीम संयोजन की कमी का सामना करना पड़ा है दोनों टीमों के कुछ प्रमुख खिलाड़ी इस सीजन में फॉर्म में नहीं रहे, जिससे टीम का संतुलन बिगड़ गया। दोनों टीमों ने प्लेइंग इलेवन में लगातार बदलाव किए, जिससे खिलाड़ियों के बीच तालमेल की कमी दिखी। खिलाड़ियों के चयन में निरंतरता की कमी ने टीम के प्रदर्शन को प्रभावित किया है। दोनों टीमों की गेंदबाजी में निरंतरता की कमी दिखी, जिससे विपक्षी टीमों को रन बनाने का मौका मिला। कुछ मैचो में देखा गया है कि डेथ ओवर में गेंदबाजी खराब होने की वजह से मैच हाथ से निकल गए है।
कप्तानी में बदलाव
मुंबई इंडियंस की कप्तानी में बदलाव का असर भी टीम के प्रदर्शन पर पड़ा है। कप्तान में बदलाव से टीम का संतुलन भी बिगड़ा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। ऐसा ही कुछ चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भी देखने को मिला है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 5 बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीता है। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं दिख रहा है।
ये भी पढ़ें: अगर IPL के फ्रॉड खिलाड़ियों की लिस्ट बने, तो इस खिलाड़ी का नाम सबसे ऊपर, जीता मैच रखता हरवाने की कबिलियत