These are the 4 young fast bowlers of Team India who can bowl at 160kmph

Team India: एक समय था, जब भारतीय टीम में अच्छे तेज गेंदबाजों की कमी हुआ करती थी। अन्य सभी देशों के पास एक या उससे अधिक अच्छी स्पीड के साथ बॉलिंग करने वाले खिलाड़ी होते थे। हालांकि अब ऐसा नहीं है। टीम इंडिया (Team India) में इस समय कई सारे युवा पेसर हैं, जो 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम है। इनमें से एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए अपना डेब्यू भी कर चुका है। आइए एक नजर इन खिलाड़ियों के ऊपर डालते हैं और उनकी क्षमताओं से वाकिफ होते हैं।

उमरान मलिक

Umran Malik
Umran Malik

आईपीएल 2022 के दौरान एक गेंदबाज ने 157 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तर से गेंद फेंक काफी सुर्खियां बटोरी। ये और कोई नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर के पेसर उमरान मलिक (Umran Malik) हैं। उन्हें देखकर क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना था कि वह दूसरे शोएब अख्तर साबित हो सकते हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके प्रदर्शन में अनिरतंरता के चलते उमरान को टीम से बाहर कर दिया। हालांकि अगर इस खिलाड़ी को सही ट्रेनिंग मिलती है, तो वह 160 की रफ्तार से भी गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह का करियर बर्बाद करना चाहती थी मुंबई इंडियंस, लेकिन रोहित शर्मा ने दिया जीवनदान

शिवम मावी

Shivam Mavi
Shivam Mavi

टीम इंडिया (Team India) की ओर से 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी करने की ताकत रखते हैं। उन्हें सबसे पहले कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से आईपीएल में शोहरत मिली, जहां उन्होंने अपनी स्पीड और सटीक लाइन लेंथ से विरोधी बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया था। उनपर बीसीसीआई काम करे तो वह 160 किलोमीटर प्रतिघंटे तक स्पीड जेनरेट कर सकते हैं। बता दें कि आगामी आईपीएल संस्करण में वह लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

कमलेश नागरकोटी

Kamlesh Nagarkoti
Kamlesh Nagarkoti

2019 अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया (Team India) की ओर से एक युवा तेज गेंदबाज ने 152 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंक सनसनी मचा दी थी। ये और कोई नहीं, बल्कि कमलेश नागरकोटी थे। उनकी अद्भुत प्रतिभा को देखते हुए आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाईट राइडर्स ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया। हालांकि उन्हें अब तक भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। इस तेज गेंदबाज की स्पीड को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह भविष्य में 160 किमी की स्पीड को छूने का माद्दा रखते हैं।

हर्षित राणा

Harshit Rana
Harshit Rana

केकेआर ने हमेश से युवा प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों को तराशा है। उसी कड़ी में हर्षित राणा एक और बड़ा उदाहरण हैं। उन्हें इस टीम ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए अपनी टीम में शामिल किया था। राणा अपनी स्पीड के लिए जाने जाते हैं। साथ ही वह तेज गति के साथ हवा में गेंद को स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं। पिछले साल इमर्जिंग एशिया कप के दौरान इस खिलाड़ी ने सबको अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम में खेलने और प्रोफेशनल क्रिकेटर के मार्गदर्शन में वह 160 किलोमीटर की स्पीड को छू सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: IPL का हीरो है ये खिलाड़ी, लेकिन टीम इंडिया में आते ही बन जाता है जीरो, हर मैच में होता है फ्लॉप