these-are-the-bowlers-who-has-most clean bowled-dismissals-in-the history of-ipl

IPL में रनों की बरसात होती है तो विकटों का पतझर भी लगता है। चौकों और छक्कों को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध तो होते ही हैं, साथ ही स्टंप्स में गेंद के टकराने की आवाज पर आनंदित भी हो जाते हैं। एक और दर्शकों को लंबे लंबे छक्कों पर उछलते देखा जा सकता है, तो वहीं गेंदबाजों के द्वारों बल्लेबाजों को बोल्ड करने पर पूरा स्टेडियम जोश से भर जाता है।

विकेट लेना एक अलग बात होती है, लेकिन एक गेंदबाज के लिए किसी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करना किसी सपने से कम नहीं होता है।IPL के इतिहास में ऐसे कई गेंद बाज हैं जिन्होंने हमेशा बल्लेबाजों को बोल्ड आउट ही किया है। इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे टॉप 5 गेंदबाज जिन्होंने सबसे अधिक बोल्ड विकेट लिया है।

Advertisment
Advertisment

लसिथ मलिंगा

ये हैं IPL में सबसे ज्यादा क्लीन बोल्ड करने वाले बॉलर, पलक झपकते बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेर चुके हैं 1

इस लिस्ट में टॉप पर हैं श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ (Lasith Malinga) मलिंगा। यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर मलिंगा ने IPL में में सबसे ज्यादा बार बोल्ड करके विकेट हासिल किया है। उन्होंने 63 बार बल्लेबाजों का स्टंप उखाड़ा है।

मलिंगा के ओवर ऑल IPL के करियर की बात की जाए तो उन्होंने 122 मैच खेले हैं और उन्होंने 19.80 के औसत के साथ 170 विकेट लिए हैं, प्रति ओवर लगभग 7.14 रन दिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत आंकड़ा 13/5 है। मलिंगा 2009 में IPL डेब्यू किया था।

पीयूष चावला

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने IPL में 48 बार बोल्ड करके विकेट विकेट हासिल किया है। चावला भी IPL इतिहास के सफल गेंदबाजों में से एक हैं। चावला ने 2008 में IPL डेब्यू किया था। उनके IPL करियर की बात करें तो उन्होंने 174 मैच में 179 विकेट लिया है। बोलेड विकेट लेने के मामले में चावला दूसरे नंबर पर हैं।

Advertisment
Advertisment

सुनिल नरेन

KKR के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन IPL में बोल्ड विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर हैं उन्होंने46 बार क्लीन बोल्ड करके विकेट चटकाया है। सुनिल नरेन IPL के 162 मैचों में 163 विकेट हासिल किया है।

यह भी पढ़ें: जिम्बाव्बे को फिसड्डी टीम समझकर चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इंडिया, पृथ्वी शॉ कप्तान, तो 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा IPL केइतिहास में सबसे अधिक बोल्ड विकेट हासिल करने के मामले में चौथे नंबर हैं। उन्होंने 39 बार  बल्लेबाजों के विकेट को गिराया है। जडेजा ने IPL  के 226 मैच में 152 विकेट अपने नाम किया।

भुवनेश्वर कुमार

स्विंग के किंग नाम से मशहूर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में 38 बार क्लीन बोल्ड करके विकेट हासिल किया है। इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार पांचवें नंबर पर हैं। भुवनेश्नर कुमार ने IPL के 160 मैच में 283 विकेट अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ेंःपूर्व भारतीय दिग्गज ने टीम इंडिया के इस पर्ची खिलाड़ी का किया खुलकर सपोर्ट, कहा-‘उसे एक और मौका देना चाहिए’