these-are-the-players-who-bowled-the-most-maidens-in-ipl history

IPL: टी20 फॉर्मेट को बल्लेबाजों का फॉर्मेट माना जाता है। जब से लीग टूर्नामेंट का आयोजन होने लगा है गेंदबाजों के लिए सामत आ गई है, लेकिन विश्व क्रिकेट कुछ चुनिंदा गेंदबाज ऐसे भी हुए हैं, जिन्होंने अपनी कौशल के शानदार प्रदर्शन के दम पर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस फॉर्मेट में गेंदबाजी बिरादरी के वैल्यू बढ़ाया है। टी20 फॉर्मेट को भले ही बल्लेबाजों का फॉर्मेट माना जाता है, लेकिन बगैर बेहतर गेंदबाज के मैच नहीं जीते जा सकते है।

गेंदबाजों के अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि IPL के इतिहास के टॉप तीन महंगे खिलाड़ी में सभी गेंदबाज हैं। 24.5 करोड़ पाकर मिशेल स्टार्क टॉप पर हैं। स्टार्क को KKR ने इस बार के निलामी में इतना पैसा दिया है। दूसरे नंबर पर पैंट कमिंस हैं, जिन्हें SRH ने 20.5 करोड़ में खरीदा है। तीसरे नंबर पर सैम करन हैं, जिन्हें 2023 में पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ में खरीदा था।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे IPLके इतिहास मे सबसे आधिक मेडन ओवर फेंकने वाले खिलाड़ियों के बारे में इस लिस्ट में पहला नाम मलिंगा, बुमराह या भुवनेश्वर  नहीं बल्कि भारत के पूर्व स्विंग के बादशाह खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा मेडन फैकने का रिकॉर्ड दर्ज है।

प्रवीन कुमार ने फेका है सबसे अधिक मेडन

ये हैं IPL में सबसे अधिक मेडन फेंकने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में एक से बढ़कर एक सूरमा मौजूद 1

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज के नाम IPL में सबसे ज्यादा मेडन फेंकने का रिकॉर्ड है। प्रवीन कुमार (Praveen Kumar) ने IPL के 119 मैच में सबसे अधिक 14 मेडन ओवर फेके हैं। प्रवीन भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 84 मैच खेले हैं,जिसमें उऩ्होंने 88 इनिंग्स में 112 विकेट हासिल किए हैं।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक और स्विंग का बादशाह और IPL के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) हैं। उऩ्होंने 160 मैच में 12 मेडन फेंके हैं। तीसरा नाम ट्रेंट बोल्ट का है। ट्रेंट बोल्ट ने 88 मैचों में 11 मेडन ओवर डाले हैं।

यह भी पढ़ें: जिम्बाव्बे को फिसड्डी टीम समझकर चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इंडिया, पृथ्वी शॉ कप्तान, तो 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

इरफान चौथे और मलिंगा पांचवें नंबर पर

सबसे ज्यादा मेडन फेंकने के मामले में भारत के एक और स्विंग गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) चौथे नंबर हैं, पठान ने 103 मैचों में 10 मेडन ओवर डाले हैं, जबकि यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) पांचवें नंबर पर हैं, मलिंगा ने 122 मैचों में आठ मेडन ओवर डाले हैं।

छठे स्थान पर मौजूद बुमराह ने 120 मैच में 8 मेडन ओवर डाले हैं। सांतवें नंबर पर संदीप शर्मा ने 116 मैच में 8 मेडन डाले हैं। धवल कुलक्रणी ने भी 8 ओवर मेडन फेंके हैं। डेल स्टेन ने 95 मैच में 7 मेडन फेंके हैं। दसवें नंबर पर हरभजन सिंह हैं उऩ्होंने 163 मैच में 6 मेडन फेंके हैं।

भारतीय गेंदबाजों का दबदबा

IPL में सबसे अधिक फेंकने के मामले में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा है। 1, 2 नंबर पर रहने के साथ टॉप टेन में 7 गेंदबाज शामिल हैं। सिर्फ तीन गेंदबाज विदेशी हैं जिन्होंने सबसे अधिक मे़डन फेके हैं। ट्रेंट बोल्ट तीसरे, लसिथ मलिंगा पांचवें और डेल स्टेन 9वें नंबर पर हैं।

यह भी पढ़ेंःIPL 2024 से पहले एमएस धोनी की ग्रैंड एंट्री, CSK ने शानदार अंदाज में किया थाला का स्वागत, वीडियो देखें