These batsmen are making a splash in Test and T20, but coach Rahul Dravid does not consider him worthy of ODI, has not given him a chance to debut yet.

राहुल द्रविड (Rahul Dravid) जब से टीम इंडिया (Team India) के कोच बने हैं तब टीम हित के नाम  पर कई अजीबोगरीब फैसले लिए गए हैं।  विश्वकप में केएल राहुल (KL Rahul) को प्लेइंग 11 में फिट करने के लिए विकेटकीपर बनाकर इशान किशन को बाहर करस दिया जाता है तो लगातार बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद भी बड़े टूर्नामेंट से  यजुवेंद्र चहल को बाहर कर दिया जाता है।

जब टी20 विश्वकप की बारी आती है तो चहल को वनडे की टीम में शामिल किया जाता है और जब वनडे विश्वकप की बारी आती है तो चहल को टी20 की टीम में शामिल किया जाता है। यही हाल संजू सैंमसन के साथ  भी होता रहा है। एक और खिलाड़ी हैं जिनका प्रदर्शन टेस्ट और टी20 में कमाल का रहा है, लेकिन राहुल द्रविड (Rahul Dravid) ने अभी तक इस खिलाड़ी को वनडे में डेब्यू करने का मौका नहीं दिया है।

Advertisment
Advertisment

जायसवाल को नहीं मिला है वनडे में मौका

टेस्ट और टी20 में धूम मचा रहे ये बल्लेबाज, लेकिन कोच राहुल द्रविड नहीं समझते ODI लायक, अब तक नहीं दिया डेब्यू का मौका 1

अक्सर देखा जाता है वनडे में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को टेस्ट में आजमाया जाता है या फिर टी20 में शानदार खेलने का इनाम वनडे की टीम में जगह के रुप में मिलता है, लेकिन टीम इंडिया (Team India) के उदयीमान ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ उल्टा ही हुआ है। जायसवाल को पहले टेस्ट में मौका मिलता है फिर टी 20 की टीम में जगह मिल जाता है, लेकिन कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) को लगता है जायसवाल वनडे के लायक नहीं है।

वनडे में  ठीक-ठाक स्ट्राइक रेट के साथ लंबी पारी खेलने वाले बल्लेबाज की जरूरत होती है। जायसवाल इस रोल में फिट बैठते हैं जायसवाल जहां टी20 में 160 से अधिक  की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं, वहीं टेस्ट में बड़ी पारियां खेलने के मामले में मशहूर हो चुके हैं। जायसवाल अभी तक 7 मैचों में 2 दोहरा शतक और एक शतक जड़ चुके हैं। इसके बाद भी उन्हें वनडे में अभी तक मौका नहीं मिला है। अब देखना है आखिर जायसवाल को कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) कब डेब्यू करने का मौका देते हैं।

जायसवाल का अंतरराष्ट्रीय करियर

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया किया है पीछे मुड़कर नहीं देखा है। वह लगातार एक के बाद एक बड़ी पारी खेलकर खुद को टीम इंडिया का अगला फ्यूचर स्टार बनने की रेस में शामिल कर लिया है। उन्होंने  7  टेस्ट मैच की 13 पारियों में 71.75 की औसत और 68.99 की औसत से 861 रन बनाए हैं। उन्होंने अबतक तीन शतक में से 2 दोहरा शतक भी लगाया है।

Advertisment
Advertisment

यशस्वी टी 20  में 161.63 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने 17 मैचों की 16 पारियों में 502 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से एक शतक व 4 अर्धशतक निकल चुका है।

यह भी पढे़ंःरणजी ट्रॉफी जीतने वाले हर एक खिलाड़ी को 1 करोड़ और BMW कार, इस दिग्गज ने ईनाम देने का किया ऐलान