न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने अब क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और अब वो सिर्फ बतौर कोच नजर आ रहे हैं। स्टीफन फ्लेमिंग इस वक्त IPL 2024 में CSK की टीम के साथ बतौर कोच जुड़े हुए हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि, स्टीफन फ्लेमिंग को बीसीसीआई की मैनेजमेंट टीम इंडिया का मुख कोच नियुक्त कर सकती है।
लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर बीसीसीआई की मैनेजमेंट इन्हें टीम इंडिया का कोच बनाती है तो फिर CSK के खिलाड़ियों को ही मैनेजमेंट के द्वारा मौका दिया जाएगा। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बहुत ही ज्यादा खुश हो गए हैं।
Stephen Fleming के कोच बनते ही ये खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
तुषार देशपांडे
CSK की टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) के बारे में कहा जा रहा है कि, ये जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो मौजूदा समय में ये बेहतरीन तेज गेंदबाजी कर रहे हैं और इसी गेंदबाजी को देखने के बाद ही सभी एक्सपर्ट्स ने इन्हें जल्द से जल्द टीम इंडिया में मौका देने की बात कही है। कहा जा रहा है कि, स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) के कोच बनते ही इन्हें मौका दिया जाएगा।
मुकेश चौधरी
CSK की टीम के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक मुकेश चौधरी के बारे में कहा जा रहा है कि, स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) इन्हें हर एक स्थिति में टीम के साथ जोड़ेंगे। मुकेश नई और पुरानी दोनों ही गेदो से शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और इसके साथ ही वो हर एक कंडीशन में विकेट निकालने में भी सक्षम हैं। मुकेश चौधरी लगातार अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं के लिए मुसोबटें खड़ी कर रहे हैं।
सिमरजीत सिंह
CSK के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह को इस सत्र में ज्यादा मौके नहीं दिए गए हैं लेकिन इन्होंने कम मौकों पर ही अपनी प्रतिभा का छाप छोड़ दिया है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो सिमरजीत सिंह स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) के साथ ज्यादा समय रखते हैं। कहा जा रहा है कि, स्टीफन फ्लेमिंग कोच बनते ही इन्हें जिम्बाब्वे के दौरा पर मौका दे सकते हैं।
समीर रिजवी
उत्तरप्रदेश के युवा बल्लेबाज समीर रिजवी के बारे में कहा जा रहा है कि, ये आगामी समय में भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक साबित हो सकते हैं। इसी वजह से स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने इनके ऊपर खूब काम किया है और कहा जा रहा है कि, कोच बनते के साथ ही ये भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – रोहित-कोहली का संन्यास, तो पंत टीम इंडिया के कप्तान, श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!