इंग्लैंड: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का रोमांच बढ़ता जा रहा है। अबतक टूर्नामेंट में कुल 24 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। जिसमें हर एक मैच में क्रिकेट फैंस को बहुत ही शानदार मैच देखने को मिले हैं। जबकि अब टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच बढ़ने वाला है।
क्योंकि, अब सुपर 8 के मुकाबले खेले जाएंगे। जिसके चलते अब सभी टीमें टी20 वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए अपना पूरा दमखम लगाएंगी। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप में कुछ टीमें सुपर 8 में पहुंच चुकीं हैं। वहीं, इंग्लैंड सहित 3 टीमें टी20 वर्ल्ड कप से बाहर भी हो चुकीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टीम ने बनाई जगह
बता दें कि, अबतक ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते वह दोनों टीमें सबसे पहले सुपर 8 में जगह बनाने में सफल रही हैं। ऑस्ट्रेलिया अबतक 3 मैच खेली है और टीम तीनों मैचों में जीत हासिल कर ग्रुप बी में पहले स्थान पर है।
जबकि ऑस्ट्रेलिया अब 6 अंक लेकर सुपर 8 में पहुंच चुकी है। वहीं, साउथ अफ्रीका टीम भी ग्रुप डी में पहले स्थान पर चल रही और 3 मैचों में 6 अंक के साथ टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। वहीं, दोनों टीमों को अभी 1-1 मैच खेलने हैं।
नामीबिया और ओमान टीम हुई बाहर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस बार कुल 20 टीमें खेल रही हैं। जिसके चलते सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप बी में ओमान टीम सुपर 8 की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी।
ओमान अबतक अपने पहले 3 मैचों में तीनों ही मुकाबला हार चुकी है। जिसके चलते टीम सुपर 8 की रेस से बाहर हो गई हैं। वहीं, दूसरी टीम भी ग्रुप बी से ही बहार हुई है और वह नामीबिया है। नामीबिया टीम 3 मैचों में मात्र 1 मैच ही जीत पाई है। जिसके चलते टीम को बाहर होना पड़ा है।
इंग्लैंड और श्रीलंका का सुपर 8 में पहुंचना मुश्किल
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की चैंपियन टीम इंग्लैंड इस बार ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो सकती है। क्योंकि, इंग्लैंड टीम के 2 मैचों में 1 पॉइंट हैं। जबकि स्कॉटलैंड पहले ही 5 पॉइंट पर पहुंच चुकी है। जिसके चलते इंग्लैंड को अपने दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।
ताकि टीम स्कॉटलैंड के बराबर अंक पर पहुंच सके और रन रेट भी अच्छा रखे। जबकि इसके अलावा दुआ करनी होगी कि, स्कॉटलैंड अपना अंतिम मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह से हार जाए। वहीं, ग्रुप डी में श्रीलंका टीम 3 मैचों में 1 पॉइंट के साथ सबसे निचले पायदान पर है। जिसके चलते श्रीलंका टीम का भी बाहर होना तय माना जा रहा है।
Also Read: टी20 वर्ल्ड कप के बीच क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, दिग्गज क्रिकेटर के बेटे की करवाई टीम में एंट्री