T20 World Cup
T20 World Cup

इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और यह टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर ही T20 World Cup के लिए मैनेजमेंट टीम का ऐलान करेगी। कहा जा रहा है कि, जो खिलाड़ी IPL 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे उन्हीं खिलाड़ियों को ही मैनेजमेंट के द्वारा मौका दिया जाएगा।

इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कई खिलाड़ियों के बारे में कहा जा रहा था कि, ये T20 World Cup की टीम में आसानी के साथ अपनी जगह बना लेंगे। मगर अब कहा जा रहा है कि, इन खिलाड़ियों को T20 World Cup की टीम में मौका मिल पाना मुश्किल है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल की वजह से T20 World Cup का हिस्सा नहीं हो पाएंगे ये खिलाड़ी

यशस्वी-सिराज समेत इन 5 सीनियर खिलाड़ियों की टी20 वर्ल्ड कप से होगी छुट्टी, IPL से पहले माने जा रहे थे बड़े दावेदार 1

यशस्वी जायसवाल

टीम इंडिया (Team India) के उभरते हुए खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बारे में कहा जा रहा था कि, ये T20 World Cup की टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी जगह बनाने में सफल हो सकते हैं। मगर आईपीएल के इस सत्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए इनका प्रदर्शन बहुत ही औसत दर्जे का है और इसी वजह से इन्हें जगह मिल पाना मुश्किल है। राजस्थान के लिए इस सत्र में खेलते हुए यशस्वी जायसवाल ने 3 मैचों में 13 की औसत और 156 के स्ट्राइक रेट से 39 रन बनाए हैं।

मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) IPL 2024 में RCB की टीम का हिस्सा हैं और इस सत्र मे ये RCB के लिए बेअसर साबित हो रहे हैं। आईपीएल के पहले तक T20 World Cup के लिए मोहम्मद सिराज का चयन लगभग तय माना जा रहा था, मगर अब इनकी हालिया फ़ॉर्म ने सभी समीकरणों को पूरी तरह से पलट दिया है। इस सत्र में खेले गए 4 मैचों में 10.17 मंहगी इकॉनमी से 3 विकेट अपने नाम किये हैं।

रवि बिश्नोई

टीम इंडिया (Team India) के उभरते हुए लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के बारे में कहा जा रहा था कि। T20 World Cup की टीम  में इनका चयन लगभग तय है, लेकिन आईपीएल के इस सत्र में LSG के लिए खेलते हुए इनका प्रदर्शन बहुत ही औसत रहा है और इसी वजह से अब T20 World Cup में इन्हें मौका मिल पाना मुश्किल है। रवि बिश्नोई ने इस सीजन में खेले गए 3 मैचों में 9.6 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं इसके साथ ही उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली है।

Advertisment
Advertisment

कुलदीप यादव

टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इस सीजन सिर्फ दो ही मैच खेला है और इसके बाद ये चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं। T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते थे मगर अब चोट की वजह से ये टीम से बाहर हो सकते हैं। इस सत्र में कुलदीप यादव ने 7.63 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट अपने नाम किये हैं।

रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), IPL 2024 में बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, ये अब T20 World Cup की टीम से भी बाहर हो सकते हैं। इस सीजन रवींद्र जडेजा की वजह से टीम को 1 महत्वपूर्ण मैच हाथ से गंवाना पड़ा है। इस सीजन में अभी तक जडेजा ने सिर्फ 1 विकेट लिया है तो वहीं दूसरी तरफ बल्ले से इन्होंने 53 रनों का योगदान दिया है।

इसे भी पढ़ें – कोच राहुल द्रविड़ ने उठाया राज से पर्दा, बताया कौन से 2 बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप में करेंगे भारत के लिए ओपनिंग

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...