आज से IPL 2024 की शुरुआत होने जा रही है और सभी टीमों ने इसके लिए अपनी तैयारियों को तेज करना शुरू कर दिया है, IPL 2024 का पहला मुकाबला CSK और RCB के दरमियान चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें चेन्नई पहुँच चुकी हैं और रात 8 बजे से मैच खेला जाएगा।
IPL में खेलने के लिए पाकिस्तान को छोड़कर दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और लगभग सभी देशों में इसका लाइव प्रसारण होने वाला है। लेकिन IPL के पहले ही एक बुरी खबर सुनने को मिल रही है और इस खबर के अनुसार, BCCI कुछ विदेशी खिलाड़ियों के ऊपर नकेल कस सकती है।
इस देश के खिलाड़ियों को फटकार सकती है BCCI
IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है और इसमें खेलने के लिए दुनिया भर के खिलाड़ी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से इंग्लिश खिलाड़ियों ने अपने बर्ताव की वजह से IPL का मजाक बनाया है और इसी वजह से मैनेजमेंट अब इन इंग्लिश खिलाड़ियों को नोटिस भेज सकती है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि, अगर ये खिलाड़ी अपने व्यवहार को जल्द से जल्द नहीं सुधारते हैं तो फिर इन्हें IPL से बैन किया जा सकता है।
इस वजह से बैन हो सकते हैं खिलाड़ी
दरअसल बात यह है कि, IPL में इंग्लिश खिलाड़ियों के ऊपर अच्छी बोली लगाई जाती है और इसी वजह से इन खिलाड़ियों को अच्छा पैसा मिल जाता है। इसके साथ ही ये खिलाड़ी भारतीय बाजार में अपनी पैठ भी बना लेते हैं और इन्हें तरह-तरह के विज्ञापन भी दिए जाते हैं। लेकिन ये खिलाड़ी इसके बावजूद IPL को सीरियस नहीं लेते हैं और या तो टूर्नामेंट के ठीक पहले या फिर बीच में ही टूर्नामेंट को छोड़कर वतन वापसी कर जाते हैं। खिलाड़ियों के इस व्यवहार से मैनेजमेंट खुश नहीं है और इसी वजह से इन खिलाड़ियों के ऊपर बैन लगाया जा सकता है।
बैन हो सकते यहीं ये खिलाड़ी
पिछले कुछ IPL सत्रों से इंग्लैंड के खिलाड़ी टूर्नामेंट को अहमियत नहीं दे रहे हैं और इसके साथ ही आईपीएल 2024 शुरू होने के पहले भी कई खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हैं। ऐसी खबरों से आईपीएल की ब्रांडवैल्यू कम होती है और टीमों के संतुलन के ऊपर भी इसके बुरा प्रभाव पड़ता है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट IPL 2024 के पहले अपना नाम वापस लेने वाले बल्लेबाज हैरी ब्रुक, जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, गस एटिंकसन, डेविड विली, मार्क वुड जैसे खिलाड़ियों के ऊपर प्रतिबंध लगाते हुए दिखाई दे सकती है।
बैन हो चुके हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी
अगर इंग्लिश खिलाड़ियों को IPL की कमेटी के द्वारा बैन किया जाता है तो यह कोई पहली मर्तबा नहीं होगा, इससे पहले भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बैन किया जा चुका है। IPL के पहले सत्र में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भाग लिया था और इसके बाद साल 2008 में ही मुंबई में आतंकवादी हमला हुआ जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हमेशा के लिए आईपीएल से बैन कर दिया गया। अब कहा भी जा रहा है कि, जल्द ही अन्य देशों के खिलाड़ियों के ऊपर भी ऐसी कार्यवाई की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें –चेन्नई सुपर किंग्स ने राज से उठाया पर्दा, बताया क्यों धोनी से कप्तानी छीन ऋतुराज को सौपी गई