Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2024 में फेल होने के बाद इन 3 विदेशी खिलाड़ियों का संन्यास का फैसला! अब कभी वापस नहीं आएंगे भारत खेलने

IPL 2024
IPL 2024

IPL 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है और इस सत्र का फाइनल मुकाबला 26 मई 2024 को चेन्नई के मैदान में KKR और SRH के मैदान में खेला जाएगा। IPL 2024 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है तो वहीं कई विदेशी खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्होंने इस सत्र में बहुत ही खराब रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो अब आगामी सत्रों में ये खिलाड़ी किसी भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे और इन्हें दोबारा फिर कभी भी आईपीएल में खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय है कि, इन खिलाड़ियों की जगह पर युवा खिलाड़ियों को मौका देना ज्यादा बेहतरीन निर्णय हो सकता है।

IPL 2024 में इन विदेशी खिलाड़ियों ने किया है खराब प्रदर्शन

IPL 2024 में फेल होने के बाद इन 3 विदेशी खिलाड़ियों का संन्यास का फैसला! अब कभी वापस नहीं आएंगे भारत खेलने 1

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) इस साल RCB का हिस्सा थे और टीम के लिए इनका प्रदर्शन औसत से भी नीचे दर्जे का रहा है। ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन RCB के लिए कमजोर कड़ी साबित हुए हैं और इसी वजह से अब उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानें तो अगर टीम को आगामी सत्र में बेहतरीन खेल दिखाना है तो फिर इन्हें टीम से ड्रॉप करना बहुत ही अधिक जरूरी है। इस सत्र में खेलते हुए मैक्सवेल ने 10 मैचों की 9 पारियों में 52 रन बनाए हैं।

टिम डेविड

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे और ये इस सीजन इस टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हुए हैं। अगर मैनेजमेंट इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका देती तो फिर IPL 2024 में टीम का प्रदर्शन कुछ और होता। टिम डेविड को लेकर कहा जा रहा है कि, अब इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा रिलीज किया जा सकता है। इन्होंने इस सत्र में खेलते हुए 13 मैचों में 241 रन बनाए हैं।

फाफ डु प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के बारे में कहा जा रहा है कि, RCB की मैनेजमेंट इन्हें भी IPL 2024 के बाद अब रिलीज करते हुए दिखाई दे सकती है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो बतौर कप्तान IPL 2024 में इनका प्रदर्शन बहुत ही खराब हुआ है और इसी वजह से इन्हें रिप्लेस करना जरूरी है। इस सत्र में खेलते हुए इन्होंने 15 मैचों में 438 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – अगर वर्ल्ड कप 2024 हारा भारत, तो धक्के मारकर इन 4 खिलाड़ियों को बाहर करेंगे अगरकर, फिर कभी नहीं मिलेगा मौका

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!