इस समय ICC, दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर U-19 World Cup को आयोजित कर रही है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत ही शानदार हो रहा है। इस U-19 World Cup को पहले श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में आयोजित किया जा रहा था लेकिन जब ICC ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के ऊपर कार्यवाई की तो फिर इस टूर्नामेंट की मेजबानी को दक्षिण अफ्रीका बोर्ड को सौंप दी।
U-19 World Cup के इस एडीशन में कई प्रतिभावान खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और हर एक खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने की कोशिस कर रहा है। इस U-19 World Cup में कई ऐसे तेज गेंदबाज उभरकर सामने आ रहे हैं जो बहुत ही तेज गति के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं और इस गेंदबाजी को देखकर कहा जा रहा है कि, आगामी समय में ये खिलाड़ी जल्द ही अपनी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा होने वाले हैं।
रफ्तार के सौदागर हैं U-19 World Cup के ये गेंदबाज
उबैद शाह
पाकिस्तान U-19 World Cup टीम के तेज गेंदबाज उबैद शाह (Ubaid Shah) ने U-19 World Cup में अपनी गेंदबाजी से सभी को खूब प्रभावित किया है। इस U-19 World Cup में उबैद शाह अपनी तेज गति और टो क्रशिंग यार्कर से सभी बल्लेबाजों को खासा प्रभावित कर रहे हैं। उबैद शाह की गेंदबाजी को देखते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी कहते हैं कि, इन्हें जल्द ही पाकिस्तान की टीम से खेलने का मौका दिया जा सकता है।
क्वेना मफाका
दक्षिण अफ्रीका U-19 World Cup टीम का हिस्सा क्वेन मफाका दूसरी बार U-19 World Cup खेल रहे हैं और पहली बार की तरह से उन्होंने इस सत्र में भी तबाही मचाई हुई है। मफाका तेज गति से बाउंसर फेंकने में सक्षम हैं और घरेलू परिस्थितियों से अवगत होने की वजह से ये अपने हर एक स्पेल में बल्लेबाजों के लिए मुसीबतें पैदा कर रहे हैं।
नमन तिवारी
इस U-19 World Cup में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को लीड कर रहे तेज गेंदबाज नमन तिवारी (Naman Tiwari) ने कहर बरपाया हुआ है और वो हर एक मैच में पहले से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। नमन तिवारी की गेंदबाजी को देखते हुए कहा जा रहा है कि, ये इस U-19 World Cup में टीम इंडिया के लिए X-फैक्टर साबित हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – लंबे समय बाद भुवनेश्वर कुमार पर मेहरबान हुए चयनकर्ता, आखिरी 3 टेस्ट के लिए इस खिलाड़ी को बाहर कर टीम इंडिया में दी जगह