IPL 2024
IPL 2024

भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ही BCCI की मैनेजमेंट ने T20 World Cup की टीम में मौका दिया है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो IPL 2024 के ये सीनियर खिलाड़ी T20 World Cup के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की भी यही राय है कि, मैनेजमेंट को अब इन खिलाड़ियों की जगह पर युवा खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है। इस वर्ल्डकप के बाद ये खिलाड़ी दोबारा कभी भी अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट में हिस्सेदारी नहीं लेंगे।

ये भारतीय खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान

IPL 2024 के बीच इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के संन्यास की खबर आई सामने, भारत के लिए खेल रहे आखिरी वर्ल्ड कप 1

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस समय मुंबई इंडियंस (Rohit Sharma) के लिए IPL 2024 में भाग ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में भी इनका प्रदर्शन आशा के विपरीत रहा है। रोहित शर्मा के बारे में कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट इन्हें T20 वर्ल्डकप के बाद दोबारा कभी टी20 क्रिकेट में भाग लेने का मौका नहीं देगी। इसी वजह से यह टूर्नामेंट इनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है। रोहित शर्मा ने अपने अभी तक के टी20 करियर में खेले गए 151 मैचों में 31.8 की औसत और 140 के स्ट्राइक रेट से 3978 रन बनाए हैं।

विराट कोहली

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) IPL 2024 में भी लगातार अपनी बल्लेबाजी से रनों के अंबार लगा रहे हैं और टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमने वाली है। विराट कोहली के बारे में कहा जा रहा है कि, T20 वर्ल्डकप 2024 के बाद ये भी कभी इस प्रारूप में दिखाई नहीं देंगे। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 117 मैचों में 138.2 के स्ट्राइक रेट से 4037 रन बनाए हैं।

रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बारे में भी कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट इन्हें IPL 2024 के ठीक बाद आयोजित होने वाले T20 वर्ल्डकप के बाद दोबारा कभी इस प्रारूप में दिखाई नहीं देंगे। बल्लेबाजी के दौरान टी20 क्रिकेट में रवींद्र जडेजा ने 66 मैचों में 125.33 के स्ट्राइक रेट और 22.86 के औसत से 480 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 7.1 की बेहतरीन इकॉनमी रेट और 28.42 के औसत से 53 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL इतिहास का सबसे ओवर रेटेड खिलाड़ी हैं ये बल्लेबाज, हमेशा अपने फैंस और टीम की उम्मीदों पर फेरता पानी

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...