IPL

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर साल कई सारे खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं। कई बार गंभीर चोट होने के बाद वें कई-कई महीने तक क्रिकेट से दूर रहते हैं। ऐसे में वें अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए भी नहीं खेल पाते हैं और आईपीएल (IPL)  में लगी चोट की वजह से उन्हें आईसीसी (ICC) इवेंट्स से दूर होना पड़ता है।

ऐसे में हम अक्सर देखते हैं कि कई सारे क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जो किसी बड़े टूर्नामेंट के नजदीक होने पर आईपीएल (IPL) से दूरी बना लेते हैं या बीच सीजन में ही अपनी फ्रेंचाइजी को छोड़कर चले जाते हैं। हालंकि, कई सारे ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो चोट का बहाना बनाकर बेंच पर बैठ जाते हैं और फ्रेंचाइजी से पूरा पैसा वसूलते हैं। वहीं, कुछ खिलाड़ी सीजन के शुरुआत में ही चोटिल हो जाते हैं।

Advertisment
Advertisment

IPL में फ्री के पैसे लेते हैं ये खिलाड़ी

Deepak Chahar
Deepak Chahar

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)  में पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम (ICT) के फैंस बीच गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन आए दिन चोटिल होते रहते हैं। देखा जाए तो पिछले कुछ सालों से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं, ऐसे में उनके शरीर पर इतना अधिक वर्कलोड भी नहीं हैं, फिर भी अक्सर वें चोटिल हो जाते हैं। 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद  (SRH) के खिलाफ घरेलू मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय कंधे में चोट लगने के बाद से धवन (Shikhar Dhawan) टीम से बाहर हैं। ऐसे में उनकी जगह सैम कुरेन कप्तानी कर रहे हैं। धवन पिछले साल भी पांच मैच खेलने के बाद चोटिल हो गए थे।

Deepak Chahar भी अक्सर होते हैं चोटिल

एक समय भारतीय क्रिकेट टीम का वनडे और टी20आई क्रिकेट के नियमित सदस्य रहे दीपक चाहर (Deepak Chahar) भी अक्सर भी चोट से जूझते रहते हैं। चोट की वजह से ही वें टीम इंडिया के नियमित सदस्य के रूप में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले दीपक आए दिन चोट की वजह से बाहर बैठे रहते हैं। दीपक चाहर को पिछले हफ्ते पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच (CSK)  मैच के दौरान पैर में चोट लग गई थी। दीपक चाहर को चोटिल होना टीम ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तान वाली टीम सीएसके की प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई करने की चिंताओं बढ़ा देगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच हुआ बड़ा खुलासा, ईशान का सगा भाई निकला दिल्ली कैपिटल्स का ये खिलाड़ी, जमकर मचा रहा कोहराम