T20 World Cup
T20 World Cup

T20 World Cup की शुरुआत हो चुकी है और इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें अमेरिका और वेस्टइंडीज पहुँच चुकी हैं और अब तो शुरुआती मैच भी खेले जा रहे हैं। T20 World Cup में भाग लेने के लिए भारतीय टीम भी अमेरिका पहुँच चुकी है और टीम ने एक अभ्यास मैच भी खेल लिया है।

T20 World Cup में भाग ले रही कई टीमों में भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं और इन खिलाड़ियों ने कभी न कभी भारतीय सरजमीं पर मैच भी खेला है। लेकिन जब भारतीय टीम में इन खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली तो फिर इन्होंने दूसरे देशों का रुख किया है।

T20 World Cup में दूसरी टीमों से खेल रहे हैं ये विदेशी खिलाड़ी

Saurabh Netravalkar
Saurabh Netravalkar

सौरभ नेत्रवल्कर

अमेरिका के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवल्कर (Saurabh Netravalkar) इस T20 World Cup में अमेरिका की टीम का हिस्सा हैं और इस टीम की गेंदबाजी लाइन-अप की जिम्मेदारी इन्हीं के मजबूत कंधों पर है। सौरभ नेत्रवल्कर ने साल 2010 में भारतीय टीम के लिए अंडर19 क्रिकेट वर्ल्डकप में हिस्सा लिया था और इस टूर्नामेंट में इनका प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा था। नेत्रवल्कर ने मुंबई के लिए डोमेस्टिक टूर्नामेंट में भी खूब विकेट अपने नाम किए हैं।

परगट सिंह

कनाडा की टीम के प्रमुख ऑलराउंडर्स में से एक परगट सिंह (Pargat Singh) का भी ताल्लुक भारतीय सरजमीं से जुड़ा हुआ है और इन्होंने यहाँ पर पंजाब के लिए खूब डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा भी लिया है। लेकिन जब इन्हें भारतीय सरजमीं पर अपने लिए कोई भविष्य नहीं देखा तो इन्होंने अमेरिका का रुख किया। परगट सिंह इस वक्त कनाडा की टीम के साथ T20 World Cup के लिए अमेरिका में हैं।

मिलिंद कुमार

मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक मिलिंद कुमार (Milind Kumar) को भारतीय सरजमीं पर सफलता न मिलने पर इन्होंने अमेरिका का रुख किया और इस समय ये अमेरिका की टीम का हिस्सा हैं। इन्होंने अपने डोमेस्टिक करियर में कई रणजी और आईपीएल टीमों की तरफ से खेला है। मिलिंद कुमार इस व्यक्त T20 World Cup में अमेरिकन स्क्वाड का हिस्सा हैं।

हरमीत सिंह

बॉलिंग ऑलराउंडर हरमीत सिंह (Harmeet Singh) भी अंडर19 क्रिकेट वर्ल्डकप में भारतीय टीम का हिस्सा थे और इसके बाद इन्होंने मुंबई और त्रिपुरा की टीम के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा भी लिया है। इसके अलावा ये राजस्थान रॉयल्स की स्क्वाड का भी हिस्सा रह चुके हैं। भारतीय क्रिकेट में भविष्य को न देखते हुए इन्होंने अमेरिका का रुख किया और इस समय ये T20 World Cup में टीम का हिस्सा बने हुए हैं।

इसे भी पढ़ें – रोहित शर्मा ने इशारों-इशारों में बताई टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, बताया कौन से 11 खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ खेलेंगे मैच

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...