Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

KKR के इन खिलाड़ियों के दम पर चैंपियन बनी है मुंबई इंडियंस, रोहित शर्मा ने जुगाड़ से जीती है पांच आईपीएल ट्रॉफी

these-kkr-players-have played for Mumbai indians and helped them win 5 trophies

KKR: इंडियन प्रीमियर लीग में इस समय टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी करते हुए पांच ट्रॉफियां जीती हैं। इन ट्रॉफियों के साथ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी आईपीएल (IPL) के इतिहास में सबसे अधिक टाइटल जीतने वाली टीमों में से एक है। आईपीएल (IPL) में पांच ट्रॉफी सिर्फ दो टीमों ने जीता है, जिसमें दूसरी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने की कप्तानी में पांच ट्रॉफी जीती है। हालांकि, मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने इनमें कुछ ट्रॉफी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुगाड़ लगाते हुए जीती हैं।

KKR के खिलाड़ियों के दम पर चैंपियन बनी है Mumbai Indians

Mumbai Indians
Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग में कई ट्रॉफी केकेआर (KKR) के खिलाड़ियों के दम पर जीती हुई हैं। आईपीएल में हर साल कई सारी टीमें ऑक्शन में कई सारे नये खरीदती हैं और दूसरी तरफ कई खिलाड़ियों रिलीज करती रहती हैं। केकेआर (KKR) ने भी ऑक्शन से पहले अपने कई खिलाड़ियों खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था। मुंबई इंडियंस ने मैच विनर्स खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा। उन्हीं खिलाड़ियों ने मुंबई को और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईपीएल चैंपियन बनने में मदद की।

KKR से MI की टीम में शामिल हुए हैं ये खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस के मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव पहले कोलकाता नाइट राइडर्सन (KKR) की टीम का हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन बाद में केकेआर (KKR) की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था और एमआई ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)  की टीम का हिस्सा हुआ करते थे, बाद में एमआई ने उन्हें अपने टीम में शामिल कर लिया। इसके बाद उन्होंने 2015 और 2017 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ट्रॉफी जीताने में मदद की है।

KKR और MI दोनों टीमों के लिए खेल चुके हैं ये खिलाड़ी

आईपीएल में कई सारे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पांच बार की चैंपियन एमआई की टीम और गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार ट्रॉफी जीत चुकी केकेआर (KKR) की टीम का हिस्सा रहें हैं। इसमें सूर्यकुमार यादव, रमनदीप सिंह, अपूर्व वानखेड़े, प्रदीप सांगवान, विनय कुमार, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक,  रॉबिन उथप्पा और कुलदीप यादव शामिल हैं। हालांकि, 2012 और 2013 की टीम में एमआई का हिस्सा रहे कुलदीप यादव ने मुंबई की ओर से एक भी मैच नहीं खेला है।

यह भी पढ़ें: Free Fire MAX Redeem Codes: 13 मई 2024 के रिडीम कोड्स को भारतीय सर्वर के लिए कर दिया है रिलीज, सबसे पहले मुफ्त में प्राप्त कर पाएंगे रूम कार्ड

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!