Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के में आए दिन कोई ना कोई खिलाड़ी राजनीति का शिकार हो जाता है। कई सारे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लगातार शानदार परफॉर्मेंस देते हैं, तो भी टीम इंडिया (Team India) में राजनीति के चलते उन्हें जगह नहीं मिलती है। वहीं, कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया के लिए खेलते हुए बड़ी-बड़ी पारियां खेली हैं, लेकिन फिर भी टीम से उन्हें बाहर कर दिया गया है। इस लिस्ट में ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने टीम इंडिया के लिए दोहरा (Double Century) और तिहरा शतक (Triple Hundred) जड़ा है।

राजनीति के चलते Team India से बाहर किए गये ये खिलाड़ी

Ishan Kishan
Ishan Kishan

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ा था। इस दौरान ईशान किशन ने 210 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट टीम 2016 पर भारतीय दौरे पर आई थी तब इस दौरान टीम इंडिया के लिए खेलते हुए करुण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा था और ऐसा करने वाले भारतीय क्रिकेट के इतिहास में वें दूसरे खिलाड़ी थे।

Advertisment
Advertisment

तिहरा शतक जड़ Karun Nair अगले ही मैच में हुए बाहर

करुण नायर ने भारतीय दौरे पर 2016 में टेस्ट सीरीज खेलने आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे करुण नायर ने 381 गेंदों का सामना करते हुए 303 रन की पारी खेली। अपनी इस मैराथन पारी के दौरान उन्होंने 32 चौके और चार छक्के जड़े। हालांकि, तिहरा शतक लगाने के बावजूद भी कप्तान विराट कोहली अगले मैच में करुण नायर को टीम के प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देते हैं। नायर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

दोहरा शतक जड़कर भी Ishan Kishan नहीं मिली जगह

वहीं, 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान तीसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और बाएं हाथ के ओपनर ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 131 गेंदों का सामना करते धमाकेदार वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा था। इसके साथ ही यह वनडे क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा था और सबसे कम उम्र में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए थे। हालांकि, इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा उन्हें अगले ही मैच में बाहर बिठा देते हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की बहन भी नहीं बचा पाई टीम इंडिया की लाज, तूफानी पारी गई बेकार, अफ्रीका के आगे 12 रनों से मिली शिकस्त