पाकिस्तान: पाकिस्तान की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। बता दें कि, पाकिस्तान के लिए साल 2023 कुछ खास नहीं रहा है। पहले टीम को वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के लिए ट्रोल किया गया था। जबकि अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम पहला मुकाबला हार चुकी है।
जबकि दूसरे मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है जो की जिंबॉब्वे जैसी छोटी टीम के खिलाफ भी खेलने लायक नहीं है।
इस खिलाड़ी का रहा है बहुत ही खराब प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान टीम की सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अब तक ऑस्ट्रेलिया में इनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। बता दें कि, पहले मुकाबले में इमाम उल हक़ फ्लॉप हुए थे। जबकि दूसरे मुकाबले की पहली पारी में भी इमाम उल हक़ मात्र 10 रन बना सके।
जिसकी चलते ऐसा माना जा रहा है कि इमाम उल हक जिंबॉब्वे खिलाफ भी टेस्ट खेलने लायक नहीं है। क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी करना आसान नहीं है और यह एक उच्च दर्जे का खिलाड़ी ही कर सकता है।
इमाम उल हक़ का अबतक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन
अगर बात करें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में इमाम उल हक़ के प्रदर्शन की तो पहले पाकिस्तान की टीम ने अभ्यास मैच खेला था। जिसमें इमाम उल हक मात्र 9 रन बना सके थे। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में इमाम उल हक ने पहली पारी में 199 गेंदों में 62 रन बनाए थे।
जबकि दूसरी पारी में 20 गेंद में मात्र 10 रन ही बना सके थे और इस मुकाबले में पाकिस्तान को 360 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, मेलबॉर्न के मैदान पर खेले जा रहे हैं दूसरे मुकाबले में इमाम उल हक पहली पारी में मात्र 10 रन बना सके।
इमाम उल हक का टेस्ट करियर
बात करें अगर इमाम उल हक़ के टेस्ट करियर की तो उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 24 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसकी 45 पारियों में 37 की औसत से 1556 रन बनाए है। जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। इमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए साल 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था।