हाल ही में क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 (World Cup) का समापन हुआ है और इस टूर्नामेंट का खुमार पूरी दुनिया के ऊपर चढ़ा था। इस टूर्नामेंट के बाद अब विश्व क्रिकेट IPL 2024 के रंग में रंगने की तैयारी कर रहा है, बीते दिनों खबर आई थी कि, बीसीसीआई दिसंबर के महीने में IPL 2024 की नीलामी को आयोजित करा सकती है। इस बार की आईपीएल नीलामी बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस नीलामी में नए खिलाड़ियों के ऊपर बड़ा दांव लगाया जा सकता है।
जैसे जैसे IPL 2024 की नीलामी की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही टीमों के द्वारा रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों के बारे में भी चर्चा की जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि, आईपीएल में भाग लेने वाली सभी टीमें जल्द ही अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की सूची को जारी कर सकती हैं।
आईपीएल की सबसे बदनसीब टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपनी टीम के संतुलन को ठीक ढंग से बनाए रखने के लिए कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकते हैं।
IPL 2024 से पहले दिनेश कार्तिक को बाहर कर सकते हैं विराट

आईपीएल फ्रेंचाइजी RCB के कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के संतुलन को ठीक ढंग से बनाए रखने के लिए टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को नीलामी से पहले ही रिलीज कर सकते हैं। दिनेश कार्तिक RCB के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे लेकिन पिछले कुछ समय से इन्होंने अपनी टीम के लिए खास प्रदर्शन नहीं किया है। अगर आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन की बात करें तो उनका प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं था और उन्होंने अपनी टीम और समर्थकों को खूब मायूस किया है। दिनेश कार्तिक के इसी प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट उन्हें रिलीज कर सकती है।
सिद्धार्थ कौल और हर्षल पटेल को भी किया जा सकता है बाहर
कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि, RCB के कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के रूप रेखा को बदलने की तैयारी कर रहे हैं और इसी वजह से वो अपनी टीम के हर एक कमजोर कड़ी को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि, विराट कोहली दिनेश कार्तिक के अलावा हर्षल पटेल और सिद्धार्थ कौल को भी रिलीज कर सकते हैं। पिछले दो आईपीएल सीजनों में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने RCB के लिए खास प्रदर्शन नहीं किया है और इसी वजह से इन्हें भी बाहर किए जाने की गुंजाइश है।
इसे भी पढ़ें – फैंस के लिए आई बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 से बाहर हुए ये 4 स्टार खिलाड़ी