IPL
IPL

इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 को आयोजित किया जा रहा है और इस मेगा इवेंट में हर एक मैच दर्शकों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है।   IPL के इस सत्र में एक तरफ जहां युवा खिलाड़ीअ अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका प्रदर्शन बहुत ही दयनीय रहा है। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि, ये अब अपनी टीम के लिए बोझ बन चुके हैं और इन्हें अब मैनेजमेंट टीम से परमानेंट बाहर करने के बारे में विचार कर सकती है।

IPL टीम के ऊपर बोझ बन चुके हैं ये खिलाड़ी

Ravindra Jadeja

Advertisment
Advertisment

रवींद्र जडेजा

आईपीएल की सबसे बेहतरीन फ्रेंचाइजी में से एक CSK ने इस सीजन बेहतरीन खेल दिखाया है, लेकिन CSK के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बल्ले और गेंद दोनों से ही फेल हो रहे हैं। IPL 2024 में रवींद्र जडेजा के इस प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट इन्हें जल्द से जल्द बाहर करने के बारे में विचार कर सकती है। जडेजा ने इस सत्र में बल्लेबाजी के दौरान 3 मैचों में 53 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने महज 1 विकेट अपने नाम किया

केएल राहुल

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul), IPL फ्रेंचाइजी LSG की टीम का हिस्सा हैं और पिछले कुछ सत्रों से इन्होंने टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं किया है। केएल राहुल पहले मैच में शानदार फ़ॉर्म में थे लेकिन दूसरे मैच से पहले फिटनेस की वजह से ये मैदान से बाहर हो गए थे। केएल राहुल को ये दिन, फिटनेस संबंधित समस्याएं होती रहती हैं और इसी वजह से कहा जाता है कि, अब ये अपनी टीम के लिए बोझ बन गए हैं। केएल राहुल ने अभी तक खेले गए 2 मैचों में 73 रन बनाए हैं।

ऋद्धिमान साहा

आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा पिछले दो सत्रों में टीम के लिए बेहतरीन खेले थे लेकिन इस सत्र में वो अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करने में असफल साबित हो रहे हैं और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, आगमी मैचों से ये बाहर हो सकते हैं। ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल के इस सत्र में खेले गए 3 मैचों में महज 65 रन बनाए हैं।

मिचेल स्टार्क

आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क के लिए IPL 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं है। इस सत्र में खेले गए 2 मैचों की 2 पारियों में मिचेल स्टार्क को कोई विकेट नहीं मिल है और इसके साथ ही उन्होंने 12 से अधिक की इकॉनमी रेट से रन भी लूटा दिए हैं। मिचेल स्टार्क के इस प्रदर्शन के बाद कहा जा रहा है कि, इन्हें अब टीम जल्द ही बिठाने के बारे में विचार कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद सिराज

IPL फ्रेंचाइजी RCB के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी इस सत्र में अपनी टीम के लिए इम्पैक्ट छोड़ने में असफल हो रहे हैं और इसी वजह से इन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। मोहम्मद सिराज आईपीएल के इस सत्र में गेंदबाजी करते हुए 3 मैचों में 2 विकेट अपने नाम किये हैं।

इसे भी पढ़ें – मुंबई इंडियंस के ये 4 कोच रोहित को कप्तान बनाने को हुए राजी, लेकिन सिर्फ इस कोच का नहीं मिल रहा वोट

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...