Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

काम के ना काज के दुश्मन अनाज के साबित हुए ये 5 विदेशी खिलाड़ी, अपनी IPL टीमों को लगा गए कुल 83.25 करोड़ का चूना

IPL
IPL

IPL 2024 अपने आखिरी पड़ाव के करीब आ खड़ा हुआ है और बहुत जल्द ही IPL में प्लेऑफ़ के मुकाबले भी खेले जाएंगे। IPL 2024 प्लेऑफ के लिए KKR, RR और SRH की टीम ने क्वालिफ़ाई कर लिया है और अब आखिरी स्थान के लिए CSK और RCB के बीच कड़ी टक्कर देखने मिल रही है।

आईपीएल के इस सीजन भारतीय खिलाड़ियों ने विदेशी खिलाड़ियों की तुलना में बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से अब विदेशी खिलाड़ियों को ट्रोल किया जा रहा है। इन खिलाड़ियों को IPL की नीलामी में बड़ा अमाउंट देकर टीमों ने अपने खेमे में शामिल किया था। आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

IPL में इन खिलाड़ियों ने लगाया अपनी टीम को चूना

काम के ना काज के दुश्मन अनाज के साबित हुए ये 5 विदेशी खिलाड़ी, अपनी IPL टीमों को लगा गए कुल 83.25 करोड़ का चूना 1

मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को IPL 2024 की नीलामी में KKR की टीम के द्वारा 24.75 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत के साथ अपने खेमे में शामिल किया गया था। लेकिन इस सीजन इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को मायूस किया है, इस सत्र में गेंदबाजी के दौरान स्टार्क ने 11 मैचों में 33 की एवरेज और 11.37 के इकॉनमी रेट से 12 विकेट अपने नाम किए हैं।

सैम करन

इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन को पंजाब किंग्स (PBKS) के द्वारा आईपीएल 2023 की नीलामी में 18. 50 करोड़ की भारी भरकम कीमत में अपने खेमे में शामिल किया गया था। लेकिन ये बल्ले और गेंद के साथ इस सत्र प्रदर्शन करने में असफल साबित हुए हैं। इस सत्र इन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 13 मैचों में 123.75 की स्ट्राइक रेट और 27 की औसत से 270 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 10.15 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट अपने नाम किए हैं।

कैमरन ग्रीन

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन RCB की मैनेजमेंट ने नीलामी से ठीक पहले मुंबई इंडियंस से ट्रेड के माध्यम से अपने दल में जोड़ा था। कैमरन ग्रीन इस सीजन में RCB के लिए सुपर फ्लॉप साबित हुए हैं। इस सत्र खेलते हुए कैमरन ग्रीन ने 11 मैचों में 190 रन बनाए हैं तो वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 8.81 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को अगर इस सीजन का सबसे फ्रॉड खिलाड़ी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। इस सीजन RCB के लिए खेलने की बदौलत उन्हें 11 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इस सीजन खेलते हुए इन्होंने 8 मैचों में 36 रन बनाए हैं और वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए हैं।

अल्जारी जोसेफ

कैरिबियाई तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को IPL 2024 की नीलामी में RCB की टीम ने 11.50 करोड़ की भारी-भरकम कीमत के साथ अपने दल में जोड़ा था। लेकिन इस सत्र में इन्होंने टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। इस सत्र में खेलते हुए इन्होंने 3 मैचों में महज 1 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – ICC ने उठाया कड़ा कदम, टी20 वर्ल्ड कप के नए शेड्यूल का किया ऐलान, अब 1 जून को पड़ोसी मुल्क से खेलेगी टीम इंडिया

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!