Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और इस दौरे पर टीम इंडिया ने टी 20 सीरीज को 1-1 की बराबरी पर समाप्त किया है तो वहीं वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया है। इस वक्त टीम इंडिया (Team India) टेस्ट सीरीज में भाग ले रही है और 26 दिसम्बर से ही इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के मैदान में आयोजित किया जा रहा है और इस मैच में टीम इंडिया (Team India) की हालत बहुत ही नाजुक है पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के अधिकतर बल्लेबाज विफल हो गए और पूरी टीम ने मिलकर 245 रन बनाए थे। जवाबी पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 256 रन बना लिए हैं और इस वक्त टीम के पास 11 रनों की लीड हो गई है।

अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे इस पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने 3 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जिन्होंने हाल फिलहाल में टीम इंडिया (Team India) के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।

टीम इंडिया के लिए कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं ये 3 खिलाड़ी

Prasidha Krishna
Prasidha Krishna

प्रसिद्ध कृष्णा

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को टीम मैनेजमेंट ने अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका दिया है। इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा वनडे मैच की इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी करते हुए पाए गए हैं और उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, वो एक रणजी खिलाड़ी की तुलना में भी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने इस मैच में गेंदबाजी के दौरान 15 ओवरों में 4.07 की इकॉनमी रेट से 61 रन लुटाए हैं और इस दौरान इन्होंने महज 1 ही विकेट अपने नाम किया है ।

रविचन्द्रन अश्विन

टीम इंडिया (Team India) के स्टार स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भी मैनेजमेंट ने पहल टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में अपनी जगह सुनिश्चित की है लेकिन इन्होंने अभी तक इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। रविचन्द्रन अश्विन के इस प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, वो टीम इंडिया के लिए कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं। रविचन्द्रन अश्विन ने इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान 11 गेदों मे 8 रन बनाए हैं और वहीं गेंदबाजी के दौरान 8 मैचों में 19 रन दिए हैं और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है।

शुभमन गिल

टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) वर्ल्डकप के बाद से ही बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं और उनका यह खराब फॉर्म अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी जारी है। इस मैच में शुभमन गिल ने 12 गेदों का सामना करते हुए महज 2 रन बनाए और वो तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर का शिकार हो गए।

इसे भी पढ़ें – सेंचुरियन में शतक जड़ एक साथ 3 खिलाड़ियों का करियर खा गए केएल राहुल, अब संन्यास ही है अंतिम रास्ता

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...