एक दौर था जब टीम इंडिया (Team India) में तेज गेंदबाज नाम मात्र के होते थे और उसके बाद धीरे-धीरे भारतीय खिलाड़ियों का झुकाव तेज गेंदबाजी की तरफ होने लगा और बाद में कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद, जहीर खान, आशीष नेहरा और मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज भारतीय टीम में अपना जौहर दिखा रहे हैं।
इनके अलावा इस समय भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे गेंदबाज मौजूद हैं जो आगामी समय में टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आतुर हैं। कई दिग्गजों का मानना है कि, ये खिलाड़ी आगामी समय में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दिखाई देंगे।
टीम इंडिया के ये गेंदबाज तोड़ सकते हैं Shoaib Akhtar का रिकॉर्ड

उमरान मलिक
टीम इंडिया (Team India) के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर चुके उमरान मलिक (Umran Malik) को भारतीय टीम में अभी कम मौके मिले हैं। लेकिन इस छोटे से कार्यकाल में ही इन्होंने अपनी रफ्तार से सभी को दीवाना बना लिया है। उमरान मलिक के बारे में कहा जा रहा है कि, अगर इन्होंने अपनी फिटनेस के ऊपर सही से काम किया तो एक दिन ये हर एक रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। इन्होंने अपने अभी तक में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए ओडीआई और टी20 में कुल मिलाकर 18 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं।
मयंक यादव
आईपीएल 2024 में अपनी तेज रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ से सभी को दीवाना बनाने वाले LSG के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) के बारे में सभी की यही राय है कि, ये आगामी समय में भारतीय टीम के लिए रफ्तार के सौदागर बन सकते हैं। मयंक यादव ने इस आईपीएल सत्र में महज 4 मैच ही खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 7 बल्लेबाजों को शिकार बनाया था। ऐसा सुनने में आ रहा है कि, मयंक यादव को अब जल्द भारतीय टीम में शामिल करने के बारे में विचार किया जा रहा है।
वसीम बशीर
जम्मू से ताल्लुक रखने वाले तेज गेंदबाज वसीम बशीर (Wasim Bashir) के बारे में भी कहा जा रहा है कि, ये जल्द ही भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। वसीम बशीर के साथ खेलने वाले साथी खिलाड़ी कहते हैं कि, रफ्तार के मामले में यह खिलाड़ी उमरान मलिक को भी पीछे छोड़ने की क्षमता रखता है।
इसे भी पढ़ें – विक्रम राठौर की 5 साल बाद हुई टीम इंडिया से छुट्टी, अब ये दिग्गज बना टीम इंडिया का नया बल्लेबाजी कोच