Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

जिम्बाब्वे दौरे पर जगह डीजर्व करते थे ये खिलाड़ी, लेकिन चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर पर्ची खिलाड़ियों को दी जगह

IND vs ZIM
IND vs ZIM

IND vs ZIM: BCCI की मैनेजमेंट ने 6 जुलाई से खेली जाने वाली जिम्बाब्वे के खिलाफ़ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। IND vs ZIM सीरीज 6 जुलाई से 14 जुलाई के दरमियान खेली जाएगी और इस सीरीज का हर एक मुकाबला भारतीय समय के अनुसार, शाम 4:30 से खेले जाएंगे।

मैनेजमेंट ने IND vs ZIM सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया है। लेकिन इसके साथ ही मैनेजमेंट ने IND vs ZIM सीरीज से कई अहम खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

IND vs ZIM सीरीज में नहीं मिला इन खिलाड़ियों को मौका

Tilak Verma
Tilak Verma

तिलक वर्मा

बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने IND vs ZIM सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के बाएं हाथ के बैटिंग ऑलराउंडर तिलक वर्मा को मौका नहीं दिया है। तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के इस प्रारूप में बेहतरीन खेल दिखाया है। तिलक वर्मा ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 16 मैचों की 15 पारियों 139.41 के स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं और गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए हैं।

रजत पाटीदार

युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार ने IPL 2024 में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। पाटीदार ने इस सत्र में खेलते हुए 15 मैचों में 34.74 की स्ट्राइक रेट और 177.13 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए थे। इस दौरान इन्होंने 5 अर्धशतकीय पारियां खेली थी। इस सत्र में स्पिनर के खिलाफ इनका प्रदर्शन अन्य की तुलना में बेहतरीन था।

हर्षित राणा

कोलकाता नाइट राइडर्स के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हर्षित राणा के बारे में कहा जा रहा था कि, मैनेजमेंट इन्हें IND vs ZIM सीरीज में मौका हर हाल में देगी। लेकिन बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने IND vs ZIM सीरीज के लिए इनके प्रदर्शन को नजरअंदाज कर दिया। कहा जा रहा है कि, जिम्बाब्वे के खिलाफ इनको मौका न देकर बीसीसीआई ने इन्हें नजरअंदाज किया है।

टी. नटराजन

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन के बारे में कहा जा रहा था कि, IND vs ZIM सीरीज के माध्यम से इन्हें दोबारा भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल सकता है। मगर चयनकर्ताओं ने IND vs ZIM सीरीज में इनके प्रदर्शन को भी नजर अंदाज कर दिया है। इस आईपीएल में इन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए थे।

इसे भी पढ़ें – भारत का दूसरा उन्मुक्त चंद बनने जा रहा मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अमेरिका से खेलेगा क्रिकेट

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!