Champions Trophy: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जिस वजह से 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के दौरान टीम इंडिया (Team India) में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है।
पाकिस्तान में आयोजित होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए ज्यादतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की बात चल रही है। ऐसे में वर्ल्ड कप टीम में शुमार ज्यादतर खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का मौका नहीं मिलेगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन हैं जिनका टीम से पत्ता कटने वाला है।
साल 2025 में Champions Trophy का आयोजन
दरअसल, पाकिस्तान में आयोजित होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन साल 2025 में होगा। जिस वजह से भारत की वर्ल्ड कप टीम में शुमार ज्यादातर खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया की ओर से खेलते दिखाई नहीं देंगे। उन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी समेत 8 खिलाड़ियों का नाम शामिल है। ऐसे में युवाओं से भरी टीम इंडिया एक बार फिर ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए जी-जान लगाते दिखाई देगी।
रोहित-विराट समेत 8 खिलाड़ी नहीं होंगे चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा!
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका देने का फैसला किया है। ऐसे में मौजूदा टीम में शामिल सभी उम्रदराज खिलाड़ियों को टीम से बाहर जाना पड़ेगा। जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है।
साथ ही जिन खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था उन्हें भी टीम में जगह नहीं दी जाएगी। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। मगर एक्सपर्ट्स के अनुसार उम्रदराज खिलाड़ियों का टीम से बाहर जाना तय है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम
शुभमण गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, शिवम दुबे, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली युग में पैदा होने की सजा भुगत रहा ये भारतीय खिलाड़ी, टैलेंट में सचिन-ब्रेडमैन से कम नहीं