आईपीएल इतिहास की सबसे सफलतम फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के ड्रेसिंग रूम में कुछ भी ठीक नजर नहीं आ रहा है और टीम के अंदर आंतरिक कलह उत्पन्न हो गई है। कहा जा रहा है कि, मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट ने पिछले कुछ समय में जो बड़े बदलाव किए हैं टीम के खिलाड़ी उन बदलावों से संतुष्ट नहीं हैं और इसी वजह से कई खिलाड़ियों ने मैनेजमेंट के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है।
कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तीन खिलाड़ी अब नए कप्तान और मैनेजमेंट के फैसलों की वजह से IPL 2024 में हिस्सा नहीं होने वाले हैं।
Mumbai Indians के लिए शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं ये खिलाड़ी
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हाल ही में खेली गई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बैक स्टिफ इंजरी हो गई और इसी वजह से ये फील्डिंग के लिए भी मैदान पर नहीं आए थे।
इसके बाद से ही कहा जा रहा था कि, रोहित शर्मा आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते हैं। इसके साथ ही कई मीडिया स्त्रोतों से इस बात का भी खुलासा किया गया था कि, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने के इच्छुक नहीं हैं। बता दें कि रोहित ने आईपीएल के 243 मैचों में 6211 रन बनाए हैं।
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अगस्त 2023 से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और इन्होंने तीनों ही प्रारूपों में टीम इंडिया के लिए शानदार खेल दिखाया है।
जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में खेली गई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी भाग लिया है और आगामी टी 20 वर्ल्डकप में उनकी उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट उन्हें शुरुआती कुछ मैचों के लिए आराम देने के बारे में विचार कर सकती है।
कहा जा रहा है कि, अगर बुमराह को समय से आराम मुहैया नहीं कराया गया तो ये सीरियस इंजरी का शिकार हो सकते हैं। बता दें कि बुमराह ने आईपीएल के 120 मैचों में 145 विकेट अपने नाम किये हैं।
सूर्यकुमार यादव
बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बारे में कहा जाता है कि, ये आगामी समय में खुद को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का कप्तान मानते थे, लेकिन मैनेजमेंट ने इंकी जगह पर हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त कर इन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया।
कहा जा रहा है कि, सूर्यकुमार यादव टीम को तभी जॉइन करेंगे जब रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट होकर स्क्वाड का हिस्सा बनेंगे। बता दें कि सूर्या ने आईपीएल में 139 मैचों में 3249 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – स्टीव स्मिथ का हमशक्ल, 29 गेंद पर जड़ा सबसे तेज शतक, अब ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स में रातोंरात शामिल