Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्डकप 2024 (T20 World Cup 2024)  में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुँच चुकी है और सभी खिलाड़ी अब टीम के साथ अभ्यास में जुट चुके हैं। टीम इंडिया के साथ ही अन्य देशों के खिलाड़ी भी इस मेगा इवेंट में भाग लेने के लिए धीरे-धीरे पहुँच रहे हैं।

जैसे-जैसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तारीखें नजदीक आ रही हैं वैसे ही क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने प्रीडिक्शन करना भी शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के लिए सेमाइफाइनल में पहुँचने वाली टीमों का जिक्र किया और इसमें से अधिकतर खिलाड़ियों ने टीम इंडिया (Team India) को अपनी प्रीडिक्शन में शामिल किया है।

Advertisment
Advertisment

इन दिग्गजों ने Team India को बताया हॉट फेवरेट

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

सुनील गावस्कर

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को क्रिकेट का सटीक विश्लेषक माना जाता है और कहा जाता है कि, इनके द्वारा की गई प्रीडिक्शन अधिकतर समय सच होती दिखाई देती है। सुनील गावस्कर इस टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में एक कमेंटेटर की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं और स्टार स्पोर्ट्स के शो में जब इनसे टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के सेमी फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली टीमों के बारे में पूछा गया तो इन्होंने सबसे पहले टीम इंडिया (Team India) का नाम लिया है। इसके बाद इन्होंने क्रमशः ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमों को सेमीफाइनलिस्ट के रूप में चुना है।

अंबाती रायडू

भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Raydu) भी संन्यास के बाद अब एक विश्लेषक के तौर पर ही नजर आते हैं और वो इस टी20 वर्ल्डकप में कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे। अंबाती रायडू ने भी टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के सेमी फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली टीमों का जिक्र किया है। स्टार स्पोर्ट्स ने बातचीत के दौरान अंबाती रायडू ने कहा कि, सेमी फाइनल के लिए टीम इंडिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम क्वालिफ़ाई करते हुए दिखाई दे सकती है।

पॉल कलिंगवुड

इंग्लैंड को टी20 वर्ल्डकप 2010 में चैंपियन बनाने वाले कप्तान पॉल कलिंगवुड ने भी टी20 वर्ल्डकप 2024 के सेमी फाइनल के लिए टीमों का जिक्र किया है। इन्होंने प्रीडिक्शन किया है कि, इस बार इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई दे सकती हैं।

ब्रायन लारा

दिग्गज कैरिबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भी स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान टी20 वर्ल्डकप 2024 के सेमी फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई होने वाली टीमों के बारे में जिक्र किया। ब्रायन लारा ने अपनी प्रीडिक्शन में टीम इंडिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान जैसी टीमों का जिक्र किया है। इन्होंने कहा कि, अफगानिस्तान की टीम के पास बेहतरीन स्पिनर्स हैं और कैरिबियाई पिच इन्हें सपोर्ट कर सकती हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – बिग ब्रेकिंग: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के नए हेड कोच बने गौतम गंभीर, इस दिन संभालेंगे जिम्मेदारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...