वर्ल्डकप (World Cup) की समाप्ति के बाद पूरी दुनिया अब IPL के रंग में रंगने को बेकरार बैठी है और बीते दिन ही खबर आई थी कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट जल्द से जल्द IPL की नीलामी को आयोजित करा सकती है। इसके साथ ही कुछ दिनों पहले आईपीएल की सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची को जारी किया था और इस सूची के जारी होते ही ट्रेड के माध्यम से खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल करने की कायावद शुरू हो गई है।
हाल ही में हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मैनेजमेंट ने अपने स्क्वाड में ट्रेड के माध्यम से शामिल किया है और इसके साथ साथ, कैमरन ग्रीन, रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलड़ियों को भी ट्रेड के माध्यम से एक टीम से दूसरी टीम में भेजा गया है। बाकी खिलाड़ियों का भविष्य अब आईपीएल ऑक्शन के माध्यम से तय होगा और इस बार के आईपीएल ऑक्शन में तो कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं जिनकी उम्र अब रिटायरमेंट लेने की हो गई है।
रिटायरमेंट की उम्र में आईपीएल खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी
केदार जाधव
टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव (Kedar Jadhav) को अब सिर्फ और सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए देखा जाता है और बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इन्हें सालों पहले ही टीम से बाहर कर दिया था। केदार जाधव की उम्र अब 38 साल हो चुकी है और वो इस उम्र मे भी IPL खेलने के लिए इच्छुक हैं। केदार जाधव ने खुद को आईपीएल ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया है और इन्होंने अपना बेस प्राइज़ 2 करोड़ रुपए निर्धारित किया है। क्रिकेट के जानकारों के अनुसार अब केदार जाधव को संन्यास ले लेना चाहिए लेकिन वो आईपीएल खेलने का विचार कर रहे हैं।
उमेश यादव
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक उमेश यादव (Umesh Yadav) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर किया हुआ है और कहा जा रहा था कि, अब उमेश यादव जल्द से जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। लेकिन उमेश यादव ने खुद को अब आईपीएल की नीलामी के लिए रजिस्टर किया है और कहा जा रहा है कि, इस नीलामी में उन्होंने खुद को 2 करोड़ की बेस प्राइज़ की कैटेगरी में रखा है।
मनीष पांडे
टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं लेकिन पिछले कुछ समय से आईपीएल में इनका प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं था। इसी वजह से यह कहा जा रहा था कि, IPL 2024 के पहले ये अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुए विराट कोहली, रोहित-हार्दिक के चेलों की वजह से BCCI ने लिया अहम फैसला!