Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। इससे पहले 2017 में आखिरी बार यह इंग्लैंड में खेला गया था। पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में टीम इंडिया के पास बदला लेने का सुनहरा मौका रहेगा।

2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले दो चैंपियन टीमें बाहर हो गई हैं। अब कुल 8 देश आगामी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाला है। आइए विस्तार से पूरी बात इस आर्टिकल में जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Champions Trophy 2025 से बाहर हुईं ये 2 टीम

Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी की करीब 8 साल बाद वापसी होगी। 2025 में यह टूर्नामेंट जाएगा। फिलहाल इसकी मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास हैं, हालांकि भारत जैसे कुछ देशों ने वहां जाकर खेलने से मना कर दिया है। ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इसे हाईब्रिड मॉडल के आधार पर आयोजित करवा सकता है। बता दें कि कुल 8 टीमें आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में शिरकत करती हुई दिखेगी।

श्रीलंका और वेस्टइंडीज इस बार नजर नहीं आएंगी। दरअसल आईसीसी के नियमों के मुताबिक 2023 वर्ल्ड कप की अंक तालिका में नंबर-8 तक रहने वाली टीमें ही चैंपियंस ट्रॉफी खेल पाएंगी। ऐसे में श्रीलंका जो अंक तालिका में 9वें पायदान पर रही थी, वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। वहीं विंडीज टीम पिछले वनडे विश्व कप का हिस्सा नहीं थी। उस लिहाज से वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के योग्य नहीं है।

ये टीम पहली बार होगी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में पहली बार अफगानिस्तान क्रिकेट टीम खेलती हुई नजर आएगी। बता दें कि भारत में खेले गए 2023 विश्व कप के दौरान यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड बांग्लादेश से भी ऊपर छठे पायदान पर रही थी। ऐसे में अफगान टीम को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला। आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में यह टीम अपना जलवा बिखेरते हुए दिखेगी।

Advertisment
Advertisment

इन 8 टीमों के बीच मचने वाला है घमासान

2023 विश्व कप के दौरान अंक तालिका में टॉप-8 में रहने वाली टीमों में ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश का नाम शामिल है। इन 8 टीमों के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के खिताब को लेकर घमासान मचने वाला है। आईसीसी अगले महीने आगामी टूर्नामेंट के कार्यक्रमों का ऐलान करने वाला है।

 

यह भी पढ़ें: VIDEO: बाबर आजम ने सरेआम करवाई अपनी बेइज्जती, स्कूली गेंदबाज के आगे भी हुए फेल, हास्यास्पद तरीके से हुए आउट