IPL 2024
IPL 2024

आज यानी कि, 22 मार्च 2024 को IPL 2024 की शुरुआत होने जा रही है और इस मेगा इवेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के दरमियान चेन्नई के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारियों को तेज करना शुरू कर दिया है और इसके साथ ही अन्य टीमों ने भी अपने परफेक्ट कॉम्बिनेशन का चयन शुरू कर दिया है।
IPL 2024 से पहले ही एक बड़ी जानकारी सामने आई थी कि, एमएस धोनी IPL 2024 में कप्तानी नहीं करेंगे और इसके साथ ही हाल ही में खबरें सुनने को मिली हैं कि, दो अन्य टीमों ने भी अपने नए कप्तानों का ऐलान कर दिया है।

IPL 2024 से एमएस धोनी ने दिया इस्तीफा

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (Ms Dhoni) ने IPL 2024 शुरू होने के ठीक एक दिन पहले कप्तानी का पद छोड़ दिया और इस खबर के बाद सभी धोनी समर्थकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे दोबारा कप्तान बने रहने की मांग की है। एमएस धोनी ने 14 सालों तक CSK की कप्तानी की है और एक कप्तान के तौर पर उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार था। CSK की मैनेजमेंट ने एमएस धोनी की जगह पर युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान नियुक्त किया है और अब एमएस धोनी टीम में एक विकेटकीपर बल्लेबाज की हैसियत से खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

इन दो टीमों ने भी बदले अपने कप्तान

Rishabh Pant

IPL 2024 के शुरू होने में महज कुछ ही समय बचा हुआ है और इसी वजह से सभी टीमें परफेक्ट कॉम्बिनेशन को बनाने की कोशिश कर रही हैं। चेन्नई की टीम ने तो पहले ही अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है तो वहीं दो अन्य टीमों ने भई अपने मैनेजमेंट में बड़े बदलाव करते हुए नए कप्तानों का ऐलान किया है।

ऋषभ पंत करेंगे दिल्ली की कप्तानी

दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साल 2021 में दिल्ली की टीम के कप्तान नियुक्त हुए थे और इसके बाद इन्होंने दो सत्रों तक टीम की कमान संभाली। लेकिन IPL 2023 में चोट की वजह से ऋषभ पंत दिल्ली की टीम का हिस्सा नहीं है और इनकी गैरहाजिरी में टीम ने डेविड वार्नर को अपना कप्तान नियुक्त किया था। मगर अब जब ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट होकर मैदान में वापसी को लेकर बेकरार बैठे हैं तो फिर मैनेजमेंट ने डेविड वार्नर को कप्तान के पद से हटाते हुए उनकी जगह पर ऋषभ पंत को कप्तान नियुक्त कर दिया है।

श्रेयस अय्यर करेंगे कोलकाता की कप्तानी

आईपीएल की सबसे सफलतम टीमों में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने भई IPL 2024 से पहले अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। केकेआर की मैनेजमेंट ने IPL 2024 के लिए अपने सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को ही कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। अय्यर इससे पहले भी IPL 2022 में केकेआर की टीम के साथ बतौर कप्तान जुड़े थे लेकिन इंजरी की वजह से ये IPL 2023 से बाहर हो गए थे। चूंकि IPL 2024 के पहले ये एक बार फिर से फिट हो गए हैं इसी वजह से वही टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान की तरह इस देश के क्रिकेटर भी होंगे IPL से बॉयकाट, बार-बार BCCI और आईपीएल मालिकों को दे रहे धोखा

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...