IPL

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 17वां सीजन प्लेऑफ मुकाबलों की ओर बढ़ चुका है। इस सीजन आईपीएल (IPL) के कई सारे खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। वहीं, कई सारे खिलाड़ियों को मौके मिले लेकिन वें टीम के लिए प्रदर्शन नहीं कर पाए। इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने अपनी टीमों से भारी-भरकम राशि वसूली, लेकिन प्रदर्शन के मामले में वें शून्य साबित हुए हैं। इस साल सीजन में दो खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने अपनी टीम से 15 करोड़ रुपये से अधिक वसूले लेकिन उनके प्रदर्शन को देखें, तो उन्हें अगले सीजन में खरीददार मिलना मुश्किल हैं।

IPL 2025 में अनसोल्ड रह जाएंगे ये दो खिलाड़ी

Cameron Green
Cameron Green

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL  2025) में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में कई सारे खिलाड़ी अगले साल दूसरी टीमों के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। इस दौरान कई सारे ऐसे खिलाड़ी होंगे, जिन्हें आईपीएल 2025 (IPL  2025) के मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिलेगा। इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Greem) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) शामिल हैं।

वसूली है 15 करोड़ से अधिक की राशि

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और कैमरन ग्रीन (Cameron Greem) ने अपनी फ्रेंचाइजी से पंद्रह करोड़ से अधिक राशि ली है, लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में फुस्स साबित हुए हैं। मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपनी फ्रेंचाइजी केकेआर (KKR) से 24.75 करोड़ रुपये लिए हैं। वहीं, कैमरन ग्रीन (Cameron Greem) को 175.50 करोड़ रुपये मिले हैं। इनके प्रदर्शन को देखकर टीमें इन खिलाड़ियों से आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में दूरी बना सकती हैं और संभव है कि मेगा-ऑक्शन में अनसोल्ड (Unsold) रह सकते हैं।

IPL में Mitchell Starc और Cameron Green का प्रदर्शन

आईपीएल (IPL) इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने इस सीजन केकेआर के लिए 11 मैचों में हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने 12 विकेट निकाले हैं, लेकिन उनका इकॉनमी रेट और औसत बेहद खराब रहा है। स्टार्क ने 11.37 की इकॉनमी रेट और 33 की औसत से गेंदबाजी की है। वहीं, आरसीबी (RCB) के कैमरन ग्रीन (Cameron Greem) ने 11 मैचों में 27.14 की औसत और 135.71 की स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में कैमरन ग्रीन ने  (Cameron Greem) 8.81 की इकॉनमी रेट और 31.13 की औसत से 8 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों को अगले सीजन खरीददार मिलना मुश्किल है।

यह भी पढें: राजस्थान में 3 तो KKR में 6 बड़े बदलाव, IPL के अंतिम मुकाबले के लिए दोनों की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! मनीष पांडे को भी मौका