'They also know how to play', Pakistan got a terrible insult in Ireland, Captain Paul called Babar's team a laggard

IRE vs PAK: पाकिस्तान टीम अभी आयरलैंड के दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। 3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 10 मई को डबलिन के मैदान पर खेला गया। यह सीरीज पाकिस्तान और आयरलैंड के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

क्योंकि, 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है और दोनों ही टीमें अपनी तैयारियों में लग गई हैं। बता दें कि, सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को करारी हार मिली है। जिसके बाद पाकिस्तान टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने पाकिस्तान टीम की हार के बाद बड़ा बयान दिया है।

आयरलैंड के कप्तान ने दिया बड़ा बयान

'इन्हें खेलना भी आता है', आयरलैंड में हुई पाकिस्तान की भयंकर वाली बेइज्जती, कप्तान पॉल ने बाबर की टीम को बताया फिसड्डी 1

पाकिस्तान को पहले मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि, “वे पाकिस्तान से आए जहां उनके पास दुनिया की सबसे सपाट पिचें हैं और उन्होंने 180 रन बनाए। हम उनके खिलाफ लक्ष्य का पीछा करके खुश थे।”

स्टर्लिंग के इस बयान से यह मालूम पड़ता है कि, उन्होंने एक तरह से पाकिस्तान टीम की बेइज्जती की और उनकी बल्लेबाजी को भी ट्रोल किया है। जबकि आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की गेंदबाजी भी खराब रही है। जिसके चलते टीम को आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

पाकिस्तान ने बनाए थे 182 रन

आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले टी20 म इ मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाने में सफल रही।

पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने 43 गेंद में 57 रनों की पारी खेली। जबकि इसके अलावा सैम अयूब (45) रन और इफ्तिखार अहमद ने 37 रन बनाए। आयरलैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज क्रेग यंग रहे जिन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके

20वें ओवर में आयरलैंड को मिली जीत

पाकिस्तान द्वारा दिए गए 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड टीम को बड़ा झटका लगा और टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग मात्र 8 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बलबर्नी ने 55 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली।

जबकि इसके अलावा अन्य बल्लेबाज़ो ने अच्छा योगदान दिया। आयरलैंड को जीत के लिए 20वें ओवर में 11 रनों की जरूरत थी और टीम ने 1 गेंद पहले मुकाबला जीत गई। आयरलैंड ने पहले मैच में जीत हासिल कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Also Read: Free Fire MAX Redeem Codes: 11 मई 2024 के रिडीम कोड्स को भारतीय सर्वर के लिए कर दिया है रिलीज, सबसे पहले मुफ्त में प्राप्त कर पाएंगे डायमंड्स