Sri Lanka

Sri Lanka: हाल ही में टीम इंडिया श्रीलंका दौरे से लौटी है। इन दोनों टीमों के बीच तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। टी20 श्रृंखला को भारत ने बड़ी ही आसानी के साथ 3-0 से अपने नाम कर लिया था। सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम की अगुवाई की थी।

हालांकि वनडे सीरीज में श्रीलंका (Sri Lanka) ने पलटवार करते हुए 2-0 से भारत को रौंद डाला। वहीं आगे ये दोनों टीमें क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट यानि टेस्ट क्रिकेट भी खेलने वाली है। इस श्रृंखला के दौरान भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड कैसा रहने वाला है, आज इस आर्टिकल में हम इसकी भविष्यवाणी करने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

Sri Lanka के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का शेड्यूल

Team India

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) साल 2026 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2025-27 चक्र में खेला जाएगा। फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसके शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है। हालांकि जल्द वह इसे जारी कर सकती है।

बता दें कि इससे पहले ये दोनों टीमें साल 2022 में दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। पहले टेस्ट को टीम इंडिया ने एक पारी और 222 रनों से अपने नाम कर लिया था। वहीं दूसरे टेस्ट में भारत ने 238 रनों से जीत लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

5 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू करने का मौका

डोमेस्टिक क्रिकेट में भारत के कुछ युवा खिलाड़ियों ने निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसमें सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान, ऑलराउंडर मानव सुथार, ऑलराउंडर साईं किशोर, सचिन बेबी, सौरभ कुमार का नाम शामिल है। इन प्लेयर्स को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में मौका दिया जा सकता है। आइए एक नजर टीम इंडिया के 15 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड पर डाल लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:

सौरव कुमार, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रजत पाटीदार, मुशीर खान, ध्रव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान), मानव सुथार, साईं किशोर, सचिन बेबी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी,

 

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा! RCB और CSK के 2-2 खिलाड़ियों को मौका