Champions Trophy : भारत में अभी हाल ही में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मेगा इवेंट समाप्त हुआ है. ऐसे में वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े आईसीसी इवेंट की बात करें तो साल 2025 में पाकिस्तान के अंदर चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट खेला जाएगा. इससे पहले आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी एडिशन साल 2017 में इंग्लैंड में खेला गया. उस एडिशन को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने फाइनल मुक़ाबले में इंडिया को हराकर अपने नाम किया था.
बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने भी साल 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी में जाने वाले टीम स्क्वाड में कप्तान रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर का नाम नदारत होगा.
रोहित शर्मा, अश्विन जल्द कर सकते है संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड के दो सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन का ही नाम शामिल था. मौजूदा समय में इन दोनों ही खिलाड़ियों के पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाला फिटनेस लेवल मौजूद नहीं है. ऐसे में यह दोनों भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लम्बे समय तक खेलते हुए दिखाई नहीं दे पाएंगे. जिसके चलते टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जल्द वाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.
शार्दुल ठाकुर को किया जाएगा बाहर
टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में बोलिंग ऑलराउंडर के तौर पर शामिल होने वाले शार्दुल ठाकुर को वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए 3 मुक़ाबले खेलने का मौका मिला लेकिन उन मिले मौको पर शार्दुल ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. अभी हाल ही में हुए आईपीएल रिटेन इवेंट में भी उन्हें उनकी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी द्वारा टीम से रिलीज़ कर दिया गया है. बीते कुछ समय से शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में कोई खास प्रदर्शन नहीं दिया है. जिसके चलते सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार अजीत अगरकर अब उनकी जगह किसी अन्य भारतीय बोलिंग ऑलराउंडर को खेलने का मौका देना चाहते है.
चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल कर सकते है टीम की कप्तानी
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल मौजूदा समय में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रहे है. केएल राहुल ने बीते कुछ समय से टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को काफी शानदार तरीके से संभाला है. साथ ही साथ बीते कुछ समय से जब भी टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत आराम करते है तो ऐसे में केएल राहुल ही टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नज़र आते है.
इन सब चीजों देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला करते है तो उनकी जगह वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल को मिल सकती है. ऐसा होता है तो केएल राहुल की कप्तानी में ही टीम इंडिया साल 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नज़र आ सकते है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुन्दर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा और दीपक चाहर
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! रोहित-राहुल बाहर कोहली को मौका, हार्दिक कप्तान