T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया के सभी युवा समेत सभी सीनियर खिलाड़ी मौजूदा समय आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में खेलते हुए नज़र आ रहे है. आईपीएल 2024 के सीजन के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेना है लेकिन इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अब तक टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है.

ऐसे में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में खेलने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों के पास टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह बनाने का मौका है. इसी बीच मीडिया में यह रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने जाने वाले संभावित प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली नहीं बल्कि एक 21 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी के साथ करते हुए नज़र आएंगे.

Advertisment
Advertisment

अभिषेक शर्मा को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

T20 World Cup 2024

23 वर्षीय युवा स्टार बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के लिए आईपीएल 2024 का सीजन काफी शानदार रहा है. अभिषेक शर्मा ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के लिए आईपीएल 2024 सीजन में खेले अब तक 4 मुक़ाबलों में 32, 63, 29 और 37 रन बनाए है. अभिषेक शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में 12 गेंदों पर 37 रन बनाए है. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा नज़र आ रहा है कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका मिल सकता है.

अभिषेक शर्मा ने साल 2018 में खेला था अंडर 19 वर्ल्ड कप

घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलने वाले युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. अभिषेक शर्मा ने साल 2018 में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला था. अभिषेक शर्मा ने साल 2023 में हुए सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (SMT 2023) में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने पंजाब के लिए उस टी20 टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाए थे और गेंदबाज़ी करते हुए टीम के लिए अहम विकेट झटके थे.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिल सकता है मौका

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अगर सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के लिए आईपीएल 2024 के सीजन में आने वाले 1 से 2 और मुक़ाबलों में अपना प्रदर्शन करने कायम रखते है तो सिलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में अभिषेक शर्मा के नाम पर विचार करते हुए दिखाई दे सकती है. अभिषेक शर्मा को अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम स्क्वाड में मौका मिलता है तो यह 23 वर्षीय खिलाड़ी टीम के लिए एक्स-फैक्टर खिलाड़ी साबित हो सकता है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : विराट का दोस्त बना पाकिस्तान टीम का नया हेड कोच, कोहली के दुश्मन को बना डाला असिस्टेंट कोच