Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हमेशा युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जाने जाते हैं। अक्सर ही वे कहते पाए जाते हैं कि उन्हें टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों पर उन्हें काफी भरोसा है। रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कप्तानी करते हुए नये खिलाड़ियों को मौका दिया है। चाहे वे शिवम दुबे (Shivam Dube) या यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) जैसे खिलाड़ी हों। वहीं, रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी करते हुए भी नेहाल वढेरा और आकाश मधवाल जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया है। हालांकि, रोहित शर्मा ने एक 24 साल के तेज गेंदबाज का करियर खत्म कर दिया, जो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बन सकता था।

Jasprit Bumrah बन सकते थे Umran Malik, Rohit ने खत्म किया करियर

Umran Malik
Umran Malik

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले तूफानी तेज गेंदबाज उमरान मलिक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अगले जसप्रीत बुमराह बन सकते थे। हालांकि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उनका करियर खत्म कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा की वजह से उमरान मलिक को टीम इंडिया में उतने मौके नहीं मिले हैं। ऐसे में उमरान मलिक को पर्याप्त मौके नहीं मिलने के कारण उनका प्रदर्शन निखरकर सामने नहीं आया है। वहीं, इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में भी उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने को मिला, जिसमें उन्होंने एक ओवर गेंदबाजी की थी। इससे पहले तेज गेंदबाज उमरान मलिक टीम इंडिया के लिए मैच खेल चुके हैं। हालांकि, इसके बाद उन्हें अब तक टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है।

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के लिए Umran Malik का प्रदर्शन

एक समय अपनी तूफानी तेज गेंदबाजी से तहलका मचाने वाले उमरान मलिक ने टीम इंडिया के लिए दस वनडे मैचों में और आठ टी20 आई मैच खेले हैं। उमरान मलिक ने इन दस वनडे मैचों में 30.69 की गेंदबाजी औसत, 28.15 की स्ट्राइक रेट और 6.54 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट चटकाए हैं। वहीं, 8 टी20 आई मैचों में उमरान मलिक ने 10 से अधिक की इकॉनमी रेट से रन लुटाए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 से अधिक की औसत और 12.64 की स्ट्राइक रेट से 11 विकेट लिए हैं। उमरान मलिक ने अपने इंडियन प्रीमियर लीग के करियर में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 26 मैचों में 26 से अधिक की औसत से 29 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे के लिए हुआ शेड्यूल का ऐलान, इन 15-15 खिलाड़ियों के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी भारत, हार्दिक पांड्या कप्तान