Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6….. जिम्बाब्वे के इस 24 साल की खिलाड़ी ने रचा इतिहास, एक साथ 10 छक्के लगा खेल डाली 300 रन की बड़ी पारी

This 24 year old player from Zimbabwe created history, hit 10 sixes simultaneously and scored a big inning of 300 runs.

Zimbabwe : जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की मौजूदा हालत इंटरनेशनल लेवल पर काफी खस्ता है. जिम्बाब्वे टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई है लेकिन हाल ही में जिम्बाब्वे के एक 24 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने बल्लेबाज़ी से कई दिग्गज खिलाड़ियों को रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया है. जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने टीम के लिए 300 रनों मैराथन पारी खेली और उस पारी में 1 नहीं 10 छक्के जड़े. जिसके बाद क्रिकेट जगत में जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी की काफी चर्चा हो रही है.

अंतुम नक़वी ने खेली 300 रनों की मैराथन पारी

Zimbabwe

जिम्बाब्वे में इस दौरान रेड बॉल क्रिकेट के मुक़ाबले खेले जा रहे है. उन्हीं मुक़ाबले में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के 24 वर्षीय अंतुम नक़वी ने चार दिवसीय लोगन कप के मैच के दौरान 295 गेंदों पर नाबाद 300 रन बनाए. उनकी इस पारी के चलते अंतुम नक़वी (Antum Naqvi) ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ज़िम्बाब्वे की तरफ़ अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड क़याम किया. अंतुम नक़वी ने यह रिकॉर्ड मिड वेस्ट राइनोस और माटाबेलेलैंड टस्कर्स के साथ हुए मुकाबले के दौरान अपने नाम किया.

जल्द ही मिल सकता है इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका

जिम्बाब्वे के लिए फर्स्ट क्लास खेलने वाले 24 वर्षीय अंतुम नक़वी (Antum Naqvi) के इसी मैराथन पारी को देखकर कई टी20 फ्रैंचाइज़ी जैसे पेशावर ज़ल्मी और जमैका उन्हें अपनी टीम स्क्वाड में शामिल करने पर विचार कर रही है और कई मीडिया रिपोर्ट्स ऐसा भी कह रही है कि अंतुम नक़वी जल्द ही जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू क्र सकते है.

अंतुम नक़वी अगर कुछ समय तक अपने बल्ले का दम इंटरनेशनल लेवल पर कुछ इसी तरह ही दिखा पाने में सफ़ल होते है तो वो हमें कुछ समय के बाद दुनिया में होने वाले सभी बड़े टी20 लीग में खेलते हुए नज़र आ सकते है.

इसे भी पढ़ें – इन 3 भारतीय खिलाड़ियों से रोहित शर्मा को हो गई हैं नफरत, टी20 वर्ल्ड कप से करेंगे तीनों की छुट्टी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!